Hathras Case: HC की लखनऊ बेंच में कल सुनवाई, पीड़िता परिवार करेगा अपना दर्द बयां तो अधिकारियों से किया जाएगा सवाल-जवाब
हाथरस केस में हाईकोर्ट की सुनवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं. पीड़िता के अंतिम संस्कार को लेकर प्रशासन के रवैये पर सवाल जवाब तो होंगे ही, साथ में परिवार अपना पक्ष भी रखेगा.
हाथरस. हाथरस कांड अब राजनीतिक गलियारों से होता हुआ न्याय के मन्दिर तक पहुंच चुका है. हाईकोर्ट में जहां कल सुनवाई है, वहीं, सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार कह चुकी है कि कोर्ट की निगरानी में प्रदेश सरकार सीबीआई जांच कराना चाहती है.
परिवार और प्रशासन की कोर्ट में पेशी
दरअसल कथित गैंगरेप प्रकरण और उसमें इलाज के दौरान हुई पीडिता की मौत के बाद भूचाल आ गया था. 29 सितंबर को पीड़िता की हुई मौत के बाद 29-30 की रात को प्रशासन ने परिजनों की मर्ज़ी के बगैर शव का ज़बरदस्ती अंतिम संस्कार करा दिया था. इसका हाईकोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया था. इसको लेकर कल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के सामने पीड़ित परिवार के साथ अफसर भी पेश होंगे. लखनऊ बेंच ने डीजीपी, अपर मुख्य सचिव गृह, मुख्य सचिव के साथ डीएम, एसपी हाथरस को बुलाया है. पीड़ित परिवार भी सुनवाई की दौरान रहेगा मौजूद.
हाईकोर्ट पर टिकी सभी की निगाहें
हाईकोर्ट में पीड़ित परिवार अपना दर्द बताएगा कि कैसे इस घटना को अंजाम दिया गया. आज सुबह से ही गहमागहमी रही कि पीड़ित परिवार निकलने वाला है. लेकिन परिवार की नाराजगी के बाद ये तय हुआ है कि परिवार अब सुबह निकलेगा. एक क्षेत्राधिकारी और एक मजिस्ट्रेट को भी नियुक्त किया गया है, जो परिवार के साथ लखनऊ जाएगा. कुल मिलाकर अब हाईकोर्ट की ओर सभी की निगाहें हैं.
ये भी पढ़ें.