हाथरस केस: योगी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा- दिन पर दिन बदतर प्रदेश बन रहा है यूपी
राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा शासन में उत्तर प्रदेश दिन पर दिन बदतर प्रदेश बन रहा है. इस क़ानून अव्यवस्था से कोई भी अछूता नहीं है- ये हर समुदाय के लिए अभिशाप है.
![हाथरस केस: योगी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा- दिन पर दिन बदतर प्रदेश बन रहा है यूपी Hathras case: Rahul Gandhi lashed out at the Yogi government, said- UP is becoming a worse state day by day हाथरस केस: योगी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा- दिन पर दिन बदतर प्रदेश बन रहा है यूपी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/14211506/Rahul-Gandhi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों और कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य की योगी सरकार पर निशाना साधा है. हाथरस और बुलंदशहर की घटनाओं का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिन पर दिन बदतर प्रदेश बन रहा है.
कांग्रेस नेता ने ट्विटर पर लिखा, ''भाजपा शासन में उत्तर प्रदेश दिन पर दिन बदतर प्रदेश बन रहा है. इस क़ानून अव्यवस्था से कोई भी अछूता नहीं है- ये हर समुदाय के लिए अभिशाप है.''
राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना ऐसे वक्त साधा है जब हाथरस जिले में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत वापस नहीं लेने पर एक आरोपी ने पीड़िता के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, एक अन्य घटना में बुलंदशहर में एक व्यक्ति के घर में बने गड्ढ़े से 12 वर्षीय लड़की का शव निकाला गया.
इससे पहले उत्तर प्रदेश में अपराध की घटनाओं में वृद्धि को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रचार के विपरीत हर रोज कोई न कोई परिवार न्याय के लिए चीख रहा है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ''हाथरस में छेड़खानी के खिलाफ मुक़दमा वापस नहीं लेने वाली एक लड़की के पिता की हत्या कर दी गई. बुलंदशहर में कई दिनों से गायब एक बच्ची का शव एक घर में गड़ा हुआ मिला.'' उन्होंने आरोप लगाया, ''अपराध को लेकर उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के झूठे प्रचार के ठीक विपरीत जमीन पर हर रोज कोई न कोई परिवार न्याय के लिए चीख रहा है.''
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)