हाथरस. हाथरस में हुए कथित गैंगरेप को लेकर पीड़िता के परिजन सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में पेश होंगे. पीड़िता के भाई के मुताबिक हमें यह कहा गया है कि रात में सफर नहीं करना है. पुलिस ने जानकारी दी है कि लखनऊ के लिये कल सुबह 5.30 बजे निकलना है. आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है.
पीड़िता के अंतिम संस्कार पर कोर्ट सख्त हुआ
यही नहीं, इस पूरे मामले को लेकर परिवार ने अपनी जान का खतरा बताया था, इस वजह से उन्हें पुलिस की सुरक्षा दी गई है. कोर्ट ने हाथरस मामले में स्वत: संज्ञान लिया था और पीड़िता के अंतिम संस्कार के अगले ही दिन एक अक्टूबर को कहा था कि कोर्ट इस बात की जांच कर रही है कि क्या पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों के मौलिक अधिकारों का घोर उल्लंघन हुआ है. वह इस मामले की जांच कर रहे हैं कि, क्या परिवार की सहमति और मौजूदगी के बिना पीड़िता का देर रात अंतिम संस्कार कर दिया गया था.
कोर्ट में हाथरस के पुलिस और प्रशासन को भी इस मामले में अपना पक्ष हाईकोर्ट में 12 अक्टूबर को रखना है. ऐसे में अधिकारी पूरे दिन इसकी तैयारी में जुटे रहे. प्रशासन को अपनी ओर से वहां जवाब दाखिल करना है.
ये भी पढ़ें.