हाथरस मामलाः पीड़िता के भाई ने DM प्रवीण कुमार लक्षकार को लेकर किया खुलासा, कहा 'महिलाओं से की अभद्रता'
ABP न्यूज के साथ हुई बातचीत में पीड़िता के भाई ने DM प्रवीण कुमार लक्षकार पर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि डीएम ने परिवार की महिलाओं को धमकाया और बदसलूकी के साथ चिल्ला कर बात की है.
नई दिल्लीः हाथरस केस में आज लंबे इंतजार के बाद मीडिया को पीड़ित परिवार से मिलने की इजाजत दे दी गई है. वहीं ABP न्यूज के साथ हुई बातचीत में पीड़िता के भाइ ने खुलासा करते हुए कहा कि जिले के डीएम प्रवीण कुमार ने पूरे परिवार की महिलाओं का काफी धमकाया था.
पीड़िता के भाई के अनुसार डीएम प्रवीण कुमार ने घर की महिलाओं से अभद्र तरीके से बात की थी, वहीं भाई का कहना है कि "डीएम प्रवीण ने महिलाओं पर बुरी तरह से चिल्लाते हुए कहा कि आप चुप रहिए. घर में पीड़िता के पिता हैं, उनसे बात होगी, वह बात करेंगे."
इसके साथ ही पीड़िता के भाई ने डीएम प्रवीण कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं भाई का कहना है कि जब उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की बात कही तो डीएम प्रवीण कुमार ने अपना मोबाइल निकालते हुए कहा कि इसमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट है. वहीं रिपोर्ट को दिखाए जाने की बात पर डीएम ने कहा कि पहले वकील करके लाओ उसके सामने रिपोर्ट को दिखाया जाएगा.
पीड़िता के भाई ने ABP न्यूज के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सच सामने लाने और न्याय की गुहार लगाई है. बता दें कि मामले में कथित रूप से सामूहिक बलात्कार पीड़िता के परिजनों से मिलने अपर मुख्य सचिव (गृह) और पुलिस महानिदेशक हाथरस पहुंचे हैं. यह दोनों अधिकारी पीड़िता के परिजनों से मिलेंगे और वहां से लौटकर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपेंगे.
इसे भी पढ़ें
Hathras Case : उस बच्ची के साथ अन्याय बार बार हो रहा है : Atishi Marlena
24 घंटे से ABP News Ground Zero से पूछ रहा है सवाल, कब मिलेगा इंसाफ ?