Hathras में छात्राओं को पास करने के नाम यौन शोषण करने वाला प्रोफेसर प्रयागराज से गिरफ्तार
Hathras में छात्राओं को पास करने के नाम यौन शोषण करने वाला प्रोफेसर प्रयागराज से गिरफ्तार

Hathras News: कालेज की छात्राओं के यौन शोषण के आरोपी हाथरस शहर के बागला डिग्री कालेज के भूगोल विभाग के प्रोफेसर व चीफ प्रॉक्टर डॉ रजनीश कुमार को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है.
वांछित प्रोफेसर की गिरफ्तारी के बाद यहां एसपी ने अपने आफिस में प्रेस वार्ता करके यह जानकारी दी है.उन्होंने बताया है कि प्रोफेसर के पास से एक मोबाइल फोन तथा एक लेपटॉप बरामद हुआ है.एसपी ने बताया है कि इनके मामले में एक गुमनाम पत्र मिला था जिसकी जांच कराई गई थी और 13 मार्च को मामले में प्रोफेसर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग थाना हाथरस गेट में पंजीकृत हुआ था.
'इतिहास में ना जाएं तो अच्छा..', सपा सांसद बर्क के बयान पर बोले अखिलेश यादव
प्रोफेसर को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा
एसपी ने बताया है कि आरोपी प्रोफेसर ने अपने फोन व लेपटॉप में एक ऐसा सॉफ्टवेयर इंस्टाल कर रखा था जिसमें फ्रंट स्क्रीन ऑफ रहती थी और रिकार्डिंग हो जाती थी.इसी का दुरुपयोग करके इन्होंने 2019 में कालेज की एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी फिर 7 या 8 छात्राओं का यौन शोषण किया और रिकार्डिंग दिखाकर उन्हें ब्लैकमेल किया.एसपी ने बताया है कि मामले में साक्ष्य ग्रहण किये जा रहे है और पकड़े गए प्रोफेसर को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.
आपको बतादें कि आरोपी प्रोफेसर पर कॉलेज की दर्जनों छात्राओं को पास कराने,नम्बर बढ़ाने तथा उन्हें नौकरी दिलाने व कम्प्यूटर सिखाने के नाम से उनका यौन शोषण करने का आरोप है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

