Hathras News: हाथरस में मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ में मारे गए 123 लोगों के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 20 लोगों को हिरासत में लिया है.एफआईआर में नामजद मुख्य सेवादार की तलाश जारी है. इस बीच उनके वकील एपी सिंह ने साजिश की आशंका जताई है. 


एपी सिंह ने कहा कि हमारे बाबा केवल प्रवचन करते हैं. भक्त आते हैं. जब ये घटना हुई तो उससे पहले बाबा जा चुके थे. उनके जाने के बाद ये घटना हुई है. न चंदा है, न डोनेशन, न रसीद, न वो पैर छुलाते हैं. वो सोशल मीडिया पर भी नहीं हैं.  वह मानवता भाई चारे के लिए काम करते हैं. उनका कोई दोष नहीं है. हानि लाभ जीवन मरण यश अपयश विधि हाथ. सेवादारों के बच्चे भी मारे गए. उनकी मां मारी गई. कोई लठैत सेवादार नहीं है. सब कानून का पालन करते हैं. बाबा फरार नहीं हैं. 


एपी सिंह ने कहा कि वो किसी को बुलाने नहीं जाते. लोग अपने आप आते हैं. अनुराग, भावनाएं हैं जो लोग आते हैं. उन्होंने कहा कि बाबा ने भक्तों की आस्था, श्रद्धा के साथ कोई खिलवाड़ नहीं हुआ है. मैं भेजा गया हूं. 


यूपी की इस सीट पर रुक जाएगा उपचुनाव! हाईकोर्ट में याचिका दाखिल


पुलिस का बड़ा खुलासा
एपी सिंह ने कहा कि समाज विरोधी तत्व इस मामले में दोषी हैं. वक्त दोषी है. इस पूरे मामले में साजिश हुई है. जिसका षड़यंत्र है, उसका पर्दाफाश हो जाएगा. एसआईटी जांच कर रही है. बाबा को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. बाबा अपने भक्तों के बीच हैं. जो भी बाबा के दुश्मन हैं उनका खुलासा होगा.


उधर सूत्रों के मुताबिक़ सेवादारों ने घटना के वक़्त वीडियो बना रहे लोगो से फोन छीने थे. बाबा के सेवादारों ने  फोन छीनकर तोड़ दिए थे.  बाबा के कार्यक्रमो में फोन ले जाने की अनुमति नहीं थी. भगदड़ के दौरान बाबा के सेवादारों ने कार्यक्रम में आये लोगो को डंडों से मारा था. अभी तक घटना के वक़्त हुई भगदड़ का वीडियो सामने नहीं आया है.