लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हाल ही में 19 वर्षीय एक दलित लड़की से हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हाथरस के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने शनिवार को बताया कि ये घटना 14 सितंबर को चंदपा पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. उन्होंने बताया कि पीड़िता ने मजिस्ट्रेट को दिए अपने बयान में कहा था कि चार युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उसका गला घोंटने की कोशिश की, जिसमें उसकी (पीड़िता की) जीभ कट गई.
चारों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि पीड़िता ने चारों आरोपियों की पहचान संदीप, रामू, लवकुश और रवि के रूप में की थी. उन्होंने बताया कि संदीप को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था. बाद में रामू और लवकुश को गिरफ्तार किया गया और शनिवार को चौथे आरोपी रवि को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, हत्या के प्रयास के अलावाएससी-एसटी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने ये भी कहा कि मुकदमा त्वरित अदालत में चलाया जाएगा.
चिंताजनक है पीड़िता की हालत
गौरतलब है कि, पीड़िता को घटना के दूसरे दिन अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. वो वेंटिलेटर पर है और उसकी हालत चिंताजनक बताई जाती है. इस बीच, अलीगढ़ में कांग्रेस के नेता श्यौराज जीवन ने आरोप लगाया कि हाथरस पुलिस ने इस घटना की जांच में लापरवाही बरती है. उन्होंने पीड़िता के परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने और 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की सरकार से मांग की है.
यह भी पढ़ें: