कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, बोले- सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए
हाथरस कांड को लेकर कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सीएम योगी को इस्तीफा दे देना चाहिए. जो लोग सड़क पर न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं उनका दमन हो रहा है.

लखनऊ: हाथरस कांड को लेकर सियासी बवाल जारी है. योगी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर. इस बीच यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी में जंगल राज कायम है. बेटियां सुक्षित नहीं है. जब बेटी इलाज के लिए तड़प रही थी, सरकार उसको न्याय नहीं दे पाई. जो लोग सड़क पर न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं उनका दमन हो रहा है.
करोड़ों लोगों के साथ हुई बदसलूकी अजय कुमार लल्लू ने कहा कि 20 दिन बाद डीजीपी और अपर मुख्य सचिव समझ पाए कि देश में कितना उबाल है. प्रियंका और राहुल गांधी के साथ बदसलूकी क्यों की गई. ये बदसलूकी देश के करोड़ों लोगों के साथ हुई है.
सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए लल्लू ने कहा कि सीबीआई जांच कर रही है मगर बहुत सी जांच लंबित है. देश की भावना के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. सीबीआई जांच की मांग करना और स्वीकृति होना अलग बात है. जहां-जहां बेटियों के साथ अन्याय हुआ है वो बेहद दुखद है. मुख्यमंत्री मौनी बाबा बने हुए हैं. सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
एसीएस अवनीश अवस्थी, एडीजी प्रशांत कुमार बलरामपुर पहुंचे, गैंगरेप पीड़िता के परिवार से की मुलाकात
हाथरस कांड: पीड़ित परिवार ने कहा- सीबीआई नहीं सुप्रीम कोर्ट के जज से हो मामले की जांच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

