(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हाथरस गैंगरेप मामले में मायावती ने उठाए सवाल, कहा- डीएम के वहां रहते कैसे होगी निष्पक्ष जांच
हाथरस गैंगरेप मामले में मायावती ने सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं.
दिल्ली, एबीपी गंगा। हाथरस गैंगरेप मामले में बसपा प्रमुख मायावती ने सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं. मायावती ने कहा कि पीड़ित परिवार ने डीएम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं लेकिन सरकार फिर भी चुप्पी साधे है. उन्होंने कहा कि सरकार सीबीआई जांच को राजी हो गई लेकिन डीएम के वहां रहते मामले की निष्पक्ष जांच कैसे हो सकती है.
मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा, ''हाथरस गैंगरेप काण्ड के पीड़ित परिवार ने जिले के डीएम पर धमकाने आदि के कई गंभीर आरोप लगाए हैं, फिर भी यूपी सरकार की रहस्मय चुप्पी दुःखद व अति-चिन्ताजनक. हालांकि सरकार सीबीआइ जांच हेतु राजी हुई है, किन्तु उस डीएम के वहां रहते इस मामले की निष्पक्ष जांच कैसे हो सकती है ?. लोग आशंकित हैं.''
ये भी पढ़ेंः पीलीभीतः गला रेतकर बच्चे की हत्या, खेतों में मिला शव, घर से खेलने निकला था मासूम मुजफ्फरनगरः बीजेपी नेता राजेंद्र अंथवाल बोले- रेप के दोषियों के हाथ-पैर काट देने चाहिएहाथरस गैंगरेप काण्ड के पीड़ित परिवार ने जिले के डीएम पर धमकाने आदि के कई गंभीर आरोप लगाए हैं, फिर भी यूपी सरकार की रहस्मय चुप्पी दुःखद व अति-चिन्ताजनक। हालाँकि सरकार CBI जाँच हेतु राजी हुई है, किन्तु उस डीएम के वहाँ रहते इस मामले की निष्पक्ष जाँच कैसे होे सकती है? लोग आशंकित।
— Mayawati (@Mayawati) October 4, 2020