हाथरस, एबीपी गंगा। हाथरस की गैंगरेप पीड़िता की मौत का मामला अब गर्माता जा रहा है. विपक्षी दलों ने इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज इस मामले में योगी सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा देने की भी बात कही. साथ ही प्रियंका ने बताया कि कैसे जब उन्होंने पीड़ित परिवार से बात की तो वह नाउम्मीद और बेबसी में रो रहे थे.


प्रियंका ने पूरा वाकया अपने सोशल मीडिया के जरिए साझा किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''रात को 2.30 बजे परिजन गिड़गिड़ाते रहे लेकिन हाथरस की पीड़िता के शरीर को उप्र प्रशासन ने जबरन जला दिया. जब वह जीवित थी तब सरकार ने उसे सुरक्षा नहीं दी. जब उस पर हमला हुआ सरकार ने समय पर इलाज नहीं दिया. पीड़िता की मृत्यु के बाद सरकार ने परिजनों से बेटी के अंतिम संस्कार का अधिकार छीना और मृतका को सम्मान तक नहीं दिया. घोर अमानवीयता. आपने अपराध रोका नहीं बल्कि अपराधियों की तरह व्यवहार किया. अत्याचार रोका नहीं, एक मासूम बच्ची और उसके परिवार पर दुगना अत्याचार किया. योगी आदित्यनाथ, इस्तीफा दो. आपके शासन में न्याय नहीं, सिर्फ अन्याय का बोलबाला है.''


इस्तीफे की मांग
इसके अलावा प्रियंका गांधी ने तीन और ट्वीट किए. इसमें उन्होंने पीड़ित परिवार से बात करने की जानकारी दी. प्रियंका ने कहा, ''मैंने जब हाथरस के पीड़ित परिवार से बात की तो उनके पिता नाउम्मीद थे, वे रो रहे थे. वह मुझे कहे जा रहे थे कि उन्हें बस न्याय चाहिए. पिछली रात उनसे अंतिम संस्कार का भी अधिकार छीन लिया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देना चाहिए. उन्हें नैतिक रूप से पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं.'


ये है मामला
गौरतलब है कि हाथरस में 14 सितंबर को दलित समाज की युवती के साथ गांव के ही उच्च जाति के चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. चारों आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की भी कोशिश की. पीड़िता की रीढ़ की हड्डी टूटी हुई थी और वह ठीक से सांस भी नहीं ले पा रही थी. पीड़िता की इलाज के दौरान मंगलवार को दिल्ली में मौत हो गई.


ये भी पढ़ेंः


हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत, प्रियंका चतुर्वेदी ने स्मृति ईरानी पर साधा निशाना, कही ये बात

यूपी: हाथरस में गैंगरेप के बाद जीभ काट लिया, रीढ़ की हड्डी पर गंभीर चोट, गला घोंटकर मारने की कोशिश, दर्दनाक मौत