हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत, प्रियंका चतुर्वेदी ने स्मृति ईरानी पर साधा निशाना, कही ये बात
हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के मामले पर शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा है.
दिल्ली। शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने इसके साथ ही उत्तर प्रदेश से सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखी. प्रियंका ने लिखा कि सांसद और मंत्री की इस मामले पर चुप्पी चिंताजनक है. साथ ही उन्होंने इस मामले को लेकर सरकार की ओर से लीपापोती करने वालों पर भी तंज कसा.
प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट में लिखा, ''दर्दनाक!हैवानियत की हद्दों को पार करने वाली ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना के सभी आरोपियों को सख़्त सज़ा मिले, यह सरकार से मांग है. उ.प्र. के मीडिया सलाहकार और स्पेलिंग मास्टर दूसरों को ट्रोल करने की बजाय और पुराने स्क्रीन्शॉट ट्वीट करने से ध्यान हटाकर इंसाफ़ के लिए लड़ेंगे, यह उम्मीद है.''
इसके अलावा प्रियंका ने एक ओर ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने बिना नाम लिए स्मृति ईरानी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, 'उत्तर प्रदेश की सांसद, जो महिला और बाल विकास कल्याण मंत्री भी हैं, उनकी चुप्पी चिंताजनक है. उम्मीद है उनको ख़बर की जानकारी मिल गयी होगी और उन्होंने सख़्त कार्यवाही का आदेश भी जारी कर दिया होगा.'
उत्तर प्रदेश की सांसद, जो महिला और बाल विकास कल्याण मंत्री भी हैं, उनकी चुप्पी चिंताजनक है। उम्मीद है उनको ख़बर की जानकारी मिल गयी होगी और उन्होंने सख़्त कार्यवाही का आदेश भी issue कर दीया होगा। https://t.co/GBtU2Uf3QR
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) September 29, 2020
पीड़िता की मौत गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में 14 सितंबर को गांव के ही कुछ ऊंची जाति के युवाओं ने एक दलित युवती को हवस का शिकार बनाया था. इस दौरान उन्होंने पीड़िता को जान से मारने की भी कोशिश की. आरोपियों ने पीड़िता की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी. इसके अलावा पीड़िता को गला दबाकर मारने की भी कोशिश की गई थी. जिसके बाद गंभीर हालत में पीड़िता को इलाज के लिए दिल्ली लाया गया था. जहां उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः
बाराबंकीः पुलिस की पहल से संवर रहा अवैध शराब कारोबारियों का जीवन, कर रहे मधुमक्खी पालन
मेरठः पैसों के लेनदेन में कर दी युवक की हत्या, पुलिस को आरोपियों की तलाश