Hathras Crime News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. हाथरस गेट क्षेत्र में गुरुवार को दसवीं की छात्रा शिक्षक पिता की हत्या कर दी. छात्रा ने पिता की हत्या अपने प्रेमी के साथ मिलकर सरिया और चाकू से की है. हत्या करने के बाद छात्रा और उसका प्रेमी फरार हो गए. बेटे की हत्या होने के बाद मृतक के पिता ने अपनी ही नातिन और उसके प्रेमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. 


हाथरस के नगला अलगर्जी गांव के रहने वाले 47 साल के व्यक्ति बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक अध्यापक थे. उन्होंने अपनी बेटी को गुरुवार को उसके प्रेमी के साथ अपने ही घर पर देख लिया. इसके बाद पिता ने बेटी को डांटा और गुस्सा भी हुए. इसपर बेटी और उसके प्रेमी ने घर में रखी हुई सरिया से ही उनके सिर पर मार दिया, जिससे शिक्षक घायल हो गए. उसके बाद उनका चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. 


Lucknow News: पूर्व IPS दिनेश शर्मा की आत्महत्या से उठे कई सवाल, आखिर क्यों बढ़ रही हैं इस तरह की घटनाएं?


हत्या के बाद दोनों फरार
शिक्षक की हत्या करने के बाद दोनों ने मिलकर शव को घर के हॉल में पटककर फरार हो गए. शिक्षक की हत्या की सूचना जैसे ही अगल बगल के लोगों को मिल तो लोग वहां जुटने लगे. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पिता और मृतक के बेटे से पूछताछ की, इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.


इस संबंध में सीएओ ने बताया, "मृतक शिक्षक के सिर पर चोटों के निशान मिले हैं. मृतक के पिता ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई है. मृतक की बेटी और उसके प्रेमी पर केस दर्ज कर लिया गया है. दोनों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. मृतक के पिता वैद्य हैं. मृत की दो बहनें भी हैं. दोनों ही बहनों की शादी हो चुकी है." जब घटना हुई उसक वक्त मृतक के पिता कोरियर लेने के लिए अपने नाती के साथ बाजार गए थे.