Gorakhpur News: हाथरस की घटना के बाद सत्संग और अन्य ऐसे आयोजनों पर सवाल उठने लगे हैं. भीड़ को नियंत्रित करना पुलिस-प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित होता है. अनुमानित संख्या से अधिक लोगों का पहुंचना भगदड़ जैसे हालात में निर्देशों के लिए जानलेवा साबित होता है. ऐसे में गोरखपुर के इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, गीडा के छात्र ने ऐसी डिवाइस तैयार की है, जो निर्धारित संख्या से अधिक भीड़ होने पर पुलिस को मोबाइल कॉल और मैसेज के जरिए सूचना भेज देगा. इससे भगदड़ में असमय मौत जैसी घटनाओं को टाला जा सकता है.


यूपी के गोरखपुर के आईटीएम के बीटेक कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष के छात्र अंशित श्रीवास्तव ने कॉलेज के इनोवेशन लैब में इस डिवाइस को तैयार किया है. ये डिवाइस भीड़ वाले स्‍थान जैसे  सत्संग, कथा, जनसभा के स्थानों पर स्थानीय पुलिस अधिकारीयों द्वारा मिले निर्धारित संख्या सें अधिक भीड़ होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देगा. जिससे नजदीकी पुलिस समय रहते स्थिति का सामना करने के लिये तैयार रहे और अत्यधिक भीड़ एकत्र होने पर आयोजकों पर कर सकेगी.


उपकरण का नाम क्राउड अलार्म
छात्र अंशित श्रीवास्तव ने अपने उपकरण को क्राउड अलार्म का नाम दिया है. ये डिवाइस संत-महात्माओं द्वारा सत्संग कथा रैलियों मे होने वाली भीड़ की सूचना पुलिस अधिकारियों तक पहुंचाने मे पुलिस की मदद करेगा. इस प्रोजेक्ट को बनाने मे लेजर सेंसर, एल.डी.आर. सेंसर काउंटर मीटर, 3.7 वोल्ट बैटरी GSM मोबाइल इत्यादि उपकरणों का इस्तेमाल किया गया हैं. कई बार ऐसे आयोजनों में भगदड़ की घटना हो जाती हैं, तो तत्काल पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं. इस तरह की लापरवाही में सैकड़ो लोगों की जान चली जाती हैं.


अंशित ने बताया इस क्राउड अलार्म डिवाइस को कथा आयोजन के कैम्प के प्रवेश द्वार पर लगाया जाएगा. जिससे अंदर प्रवेश करने वाले लोगों का डेटा ये डिवाइस स्क्रीन पर नंबरों के माध्यम से पुलिस को थाने पर दिखेगी. प्रशानिक-पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई अनुमति से अधिक भीड़ उस जगह पर एकत्र होने पर ये क्राउड डिवाइस मोबाइल नेटवर्क के माध्यम सें थाने के अधिकारी के नम्बर पर कॉल कर सूचना देगी. इससे पुलिस अधिकारी समय रहते उचित कार्रवाई कर सकेंगे. इसे बनाने मे मात्र दस से बारह हजार रुपए का खर्च आया हैं. 


क्या बोले संस्थान के निदेशक एनके सिंह
संस्थान के निदेशक डॉ. एनके सिंह ने बताया हाथरस में हुई घटना को देखते हुए उनके कॉलेज के छात्र अंशित ने इस डिवाइस को तैयार किया है. इसके पेटेंट का प्रयास किया जा रहा है. इस डिवाइस के माध्यम से पुलिस-प्रशासन को आयोजनों में भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने अंशित को बधाई दी है.


ये भी पढ़ें: UP: पूर्वी यूपी में बाढ़ का संकट, गोरखपुर में उफान पर नदियां, राप्‍ती-रोहिन खतरे के निशान से ऊपर