निरीक्षण करने पहुंचे BJP सांसद ने लापरवाह डॉक्टरों की कार्यशैली पर कहा- 'बर्दाश्त नहीं की जाएगी'
UP News: हाथरस सांसद अनूप वाल्मीकि ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. वहीं मौके पर मौजूद कई डॉक्टर संतोषजनक जवाब भी नहीं दे पाए. अस्पताल में स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी भी अनुपस्थित पाए गए.
Aligarh News: लोकसभा हाथरस के सांसद बनने के बाद राजस्व मंत्री अनूप वाल्मीकि के द्वारा अब जमीनी स्तर पर भी काम करना शुरू कर दिया है. सांसद के द्वारा आम जनता से जुड़ी हुई समस्याओं को रखने के लिए जमीनी पटल पर समस्याओं का निरीक्षण किया जा रहा है. जिसमें स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सांसद के द्वारा पहले औचक निरीक्षण किया गया. सांसद बनने के बाद यह उनका पहला निरीक्षण था. जिसमें लापरवाह डॉक्टरों की कार्यशैली सांसद के सामने उजागर हो गई.
लापरवाह डॉक्टरों को लेकर अनूप बाल्मीकि के द्वारा कड़ी फटकार लगाते हुए आम जनता को स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से देने के कड़े दिशा निर्देश दिए हैं. सांसद अनूप वाल्मीकि का कहना है, जिस तरह से सरकार के द्वारा तमाम योजना चलाई जा रही है. स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी पटल पर नहीं उतर जा रहा. जिसको रखने के लिए आज वह हाथरस जिले के सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे जहां लापरवाहियों के अंबार मिलने के बाद सांसद के द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की है.
स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी मौके पर रहे अनुपस्थित
जब लापरवाही करने की वजह सांसद के द्वारा पूछी गई तो सीएचसी में तैनात डॉक्टर कोई भी संतोषजनक दबाव जवाब नहीं दे पाए. मौके की अगर बात कही जाए तो स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी मौके पर अनुपस्थित पाए गए. जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सांसद अनूप बाल्मीकि ने डीएम हाथरस, सीएमओ एवं स्वास्थ्य मंत्री को फोन पर सीएचसी पर लापरवाहियों के अंबार के बारे में जानकारी दी. सांसद ने ओपीडी, महिला वार्ड और इमरजेंसी का औचक निरीक्षण किया जहां कोई काम दुरुस्त नहीं मिला.
पूरे मामले को लेकर सांसद ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएचसी सासनी पर गंदगियों का साम्राज्य स्थापित है. जहां लोग बीमारियों से निजात पाने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेते है. लेकिन स्वास्थ्य केंद्र पर गंदगी के अंबार लगे हुए हैं तो लोग स्वस्थ कैसे रह पाएंगे. डॉक्टर उनका इलाज कैसे करेंगे स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी की पूरी जिम्मेदारी रहती है. लेकिन यहां स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी खुद ही अनुपस्थित हैं. मौके पर मौजूद मिले डॉक्टर भी कोई संतोषजनक दबाव नहीं दे पाए. सांसद ने लापरवाही करने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं यूपी के मुख्य सचिव? इन विभागों में संभाल रहे जिम्मेदारी, बिहार से पुराना ताल्लुक