Hathras Stampede Video: उत्तर प्रदेश स्थित हाथरस कांड का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि घटनास्थल के उस वक्त हालात कैसे थे. इस वीडियो में बाबा की महिला ब्रिगेड भी देखी जा सकती है. बाबा की महिला ब्रिगेड गुलाबी रंग की साड़ी में हैं और उन्होंने भी अन्य सेवादारों की तरह सिर पर सफेद रंग की टोपी पहनी हुई है. 


मिली जानकारी के अनुसार बाबा के कार्यक्रम में मौजूद थे आठ हजार सेवादार जो सुरक्षा और इंतजाम की व्यवस्था देख रहे थे. सेवादारों ने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को उनके स्थान से हटा दिया था. कार्यक्रम शुरू होने से पहले बहस पुलिसकर्मियों और सेवादारों के बीच हुई थी. पुलिस ने जब बाबा का आने जाने वाला रूट ब्लॉक किया था तो वहां पर भी बाबा के ब्लैक कमांडो ने पुलिस वालों को पीछे करके खुद ड्यूटी में लग गए थे.


 


वीडियो बनाने से मना करते दिए दिखाई


दावा है कि इनकी बात पुलिस संख्या बल कम होने की वजह से पुलिसकर्मियों ने थोड़े विरोध के बाद मान ली थी. बाबा का जहां सत्संग हुआ था वहां उनके सेवादार ही सारी व्यवस्थाएं देख रहे थे.यातायात से लेकर पंडाल और अन्य व्यवस्थाओं में बाबा के वॉलेंटियर्स ने ही मोर्चा संभाला था. घटना के वक्त भी बाबा के सेवादार आगे खड़े थे. जब भीड़ बाबा के चरण रज पाने के लिए टूटी तो सेवादार ही हटा रहे थे. सेवादार लोगो को मोबाइल से वीडियो बनाने से मना कर रहे थे. वो नहीं चाहते थे कि लाखों की भीड़ की वीडियो बने. अनुमति केवल 80 हजार की और भीड़ ढाई लाख के करीब थी.


वहीं इस हादसे पर बाबा की ओर से बयान भी जारी हुआ है. भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने कहा कि बाबा ने हादसे पर दुख जताया है. बाबा का कहना है कि वो हादसे से पहले ही वहां से निकल गए थे और ये हादसा उनके जाने के बाद हुआ. उन्होंने इसके लिए अराजक तत्वों को जिम्मेदारी बताया. 


हाथरस वाला बाबा मिल भी गया तो क्या कर लेगी यूपी पुलिस? अब उठ रहे हैं ये सवाल