Hathras News: यूपी के हाथरस (Hathras) जिले के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव भटीकरा(Bhatikra) के एक युवक को हर्ष फायरिंग(Harsh Firing) का वीडियो बनाना महंगा पड़ गया. आरोपियों ने अवैध हथियार की बट से हमला कर युवक का दांत तोड़ दिया और साथ ही उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया. पीड़ित युवक अक्षय कुमार(Akshay Kumar) उर्फ टिंकू ने सोमवार की इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर थाने पर दी है. हर्ष फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.


तहरीर में पीड़ित युवक का आरोप है कि सोमवार को गांव गंथरी शाहपुर में हो रहे एक कार्यक्रम में उसे बुलाया गया.वह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच गया जहां चार युवक अपने हाथों से अवैध हथियारों से हर्ष फायरिंग कर रहे थे. फायरिंग करते हुए उसने युवकों का वीडियो मोबाइल में बना लिया. 


क्या है पूरा मामला?




वीडियो बनाने की पता लगने पर युवकों ने उसे पकड़ लिया और मार-पीट कर उसका दांत तोड़ दिया. साथ ही उसका मोबाइल भी तोड़ दिया और उसे भागते हुए जान से मारने की धमकी दी.तहरीर पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने पीड़ित युवक का डॉक्टरी परीक्षण कराया है. उधर सुरेंद्र सिंह डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया है कि थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गंथरी शाहपुर गांव में एक वीडियो वायरल होना संज्ञान में आया, जिसमें कुछ लोग हर्ष फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसमें तत्काल कार्रवाई हेतु प्रभारी निरीक्षक सिकंदराराऊ आदेशित किया गया जिनके द्वारा वीडियो में लोगों की पहचान कर सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़े:-


UP: 'जिस दिन पीएम कहेंगे उसी दिन मैं राज्यपाल का पद छोड़ दूंगा' मेरठ में बोले सत्यपाल मलिक


Champawat By Poll : सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए प्रचार करेंगे योगी, स्मृति ईरानी और अनुराग ठाकुर भी करेंगे रैलियां