Hathras News: हाथरस (Hathras) में एक 21 वर्षीय युवक की कथित तौर पर उसके पिता ने हत्या कर दी, जो एक पूर्व सैनिक थे. मृतक बेटा भी सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था. माता-पिता में तीखी नोकझोंक होने पर बेटे ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. तभी, गुस्साए पिता ने लाइसेंसी राइफल (Licensed Rifle) उठाई और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. पिता ने कुछ स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में पुलिस को सूचना दिए बिना ही अपने बेटे के शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने चिता से अवशेष एकत्र कर डीएनए और अन्य जांच के लिए भेज दिया. सादाबाद (Sadabad) के स्टेशन हाउस ऑफिसर (Station House Officer) आशीष कुमार सिंह (Ashish Kumar Singh) ने कहा, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके कब्जे से हथियार बरामद किया गया है. आगे की जांच जारी है. तदनुसार कार्रवाई की जाएगी. घटना सादाबाद थाना क्षेत्र के घुंचा गांव की है.
पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार
दरअसल, यह घटना उस दौरान हुई जब मृतक के माता-पिता के बीच तीखी नोकझोंक चल रही थी, इसी दौरान बेटे ने आकर बीच-बचाव करना शुरू कर दिया. इसी के साथ गुस्साए पिता ने अपनी लाइसेंसी राइफल उठाई और बेटे को गोली मार दी. इसके बाद बेटे की मौत हो गई. जब बेटे की मौत हो गई तो पिता ने बिना पुलिस को सूचित किए कुछ स्थानीय लोगों की मदद से बेटे का अंतिम संस्कार भी कर दिया. इसके बाद मृतक की मां ने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और चिता से अवशेष एकत्र किए. पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:-
Nagar Nikay Chunav 2022: सरकार ने तय किया आरक्षण का नया फॉर्मूला, रिजर्वेशन के बाद बदलेंगे समीकरण