(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हाथरस हादसा: बाबा की तलाश में मैनपुरी के आश्रम पहुंची पुलिस, DSP और SOG की टीम मौजूद
Hathras Stampede को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है. अब बाबा नारायण साकार हरि के मैनपुरी स्थित आश्रम में पुलिस पहुंच गई है.
Hathras Latest Update: उत्तर प्रदेश स्थित हाथरस में मंगलवार को सत्संग के दौरान मचे भगदड़ में 121 लोगों की मौत के बाद बाबा नारायण साकार हरि फरार है. दावा किया जा रहा है कि वह मैनपुरी स्थित अपने आश्रम में छिपा है. इस बीच खबर है कि पुलिस, बाबा के मैनपुरी स्थित आश्रम पहुंच गई है. करीब 20 पुलिसकर्मी आश्रम में मौजूद हैं.
समाचार लिखे जाने तक एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार करीब 9.30 बजे एसपी सिटी राहुल मिठास मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिसकर्मियों को कुछ निर्देश दिए और वह वापस चले गए. आधे घंटे बाद मय एसपी सिटी एसओजी टीम आई और आश्रम के भीतर गए.
आश्रम के भीतर एसओजी की टीम अपनी तफ्तीश कर रही है. इस बीच सवाल उठ रहे हैं कि आखिर रात में यह कार्रवाई क्यों करनी पड़ी.
बता दें एबीपी न्यूज़ के कैमरे पर ही मंगलवार को मैनपुरी में बाबा के आश्रम के सेवादारों ने दावा किया था कि बाबा अंदर हैं लेकिन बाद में सबने नकार दिया. बुधवार दिन में करहल के सीओ संतोष कुमार ने आश्रम में बाबा की मौजूदगी के सवाल के जवाब में कहा कि इस बात की सूचना हमें नहीं हैं. हम तो बाबा की आश्रम की सुरक्षा में यहां हैं. कोई पत्थरबाजी न करे. इसलिए हम यहां हैं.
यहां जानें- अब तक के बड़े अपडेट्स
- मैनपुरी के एसपी राहुल मिठास बाबा के आश्रम के भीतर फ़ोर्स के साथ पहुँचे हैं साथ में कई सीओ भी हैं
- डीएसपी चंद्रकेश साथ में मौजूद हैं.
- एसओजी की टीम बाबा के आश्रम में पहुँची है
- कुल क़रीब 20 पुलिसकर्मी भीतर हैं
#BREAKING | बाबा की तलाश में आश्रम पहुंची पुलिस
— ABP News (@ABPNews) July 3, 2024
- मैनपुरी में बाबा के आश्रम पहुंची पुलिस@viveksemiliye | @ravikantabp https://t.co/smwhXURgtc#Mainpuri #Police #UttarPradesh #HathrasStampede pic.twitter.com/eYrzEykPcN
हाथरस मामले में हाईकोर्ट के इस रिटायर्ड जज की अगुवाई में बनी कमेटी, 2 पूर्व IAS भी शामिल