Hathras News: उत्तर प्रदेश स्थित हाथरस में पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. 100 से अधिक लोगों की CDR खंगाली जा रही है. प्रदेश के कई ज़िलों में दबिश जारी है. यूपी पुलिस की टीमसेवादारों की तलाश में हाथरस, एटा, कासगंज ,मैनपुरी, इटावा फर्रूखाबाद, मथुरा, आगरा ,मेरठ जैसे लगभग एक दर्जन से ज़्यादा ज़िलों में छानबीन कर रही है. कई ठिकानों पर पुलिस की दबिश जारी है.
हाथरस घटना स्थल से सटे गांवों में भी पुलिस सेवादारों की तलाश कर रही है. अभी तक लगभग तीस से ज़्यादा सेवादारों को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.यूपी पुलिस बाबा की तलाश में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब पुलिस के सम्पर्क में भी है
इन सबके बीच समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने कहा कि भगदड़ के बाद राहत उपायों की निगरानी के लिए आदित्यनाथ द्वारा गठित तीन मंत्रियों की समिति का असीम अरुण भी हिस्सा हैं। इस त्रासदी के घटित होने के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि अंदर व्यवस्था संभाल रहे सेवादारों ने भीड़ प्रबंधन के मामले में कुछ गलती की और यह एक और सबक है.’’ मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने फैसला किया है कि राज्य में अब ऐसी किसी भी सभा के लिए अधिक विस्तृत एसओपी होगी, चाहे सभा में 1,000 लोग शामिल हों या एक लाख लोग.
हाथरस में भगदड़ के बीच प्रेमानंद महाराज ने लिया बड़ा फैसला, भक्तों तक पहुंचाई सूचना