Hathras: हाथरस में प्राथमिक स्कूल का हाल बेहाल, गर्मी सहने के लिए बेबस हैं बच्चे, मिड-डे मिल में निकलते हैं कीड़े
UP News: हाथरस के प्राथमिक विधालय में पढ़ने वाले बच्चे गर्मी सहने के लिए बेबस है. विद्यालय में पंखा लगा है जो कभी चला ही नही. पानी के लिए टंकी है, पाइप भी लगा है मगर इनमे पानी नहीं आता है.
![Hathras: हाथरस में प्राथमिक स्कूल का हाल बेहाल, गर्मी सहने के लिए बेबस हैं बच्चे, मिड-डे मिल में निकलते हैं कीड़े Hathras News The condition of primary school is poor children are helpless to bear the heat ANN Hathras: हाथरस में प्राथमिक स्कूल का हाल बेहाल, गर्मी सहने के लिए बेबस हैं बच्चे, मिड-डे मिल में निकलते हैं कीड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/06/5a2463448163a6942e32bcd34453ed741659778234_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hathras News: यूपी के हाथरस जिले की तहसील सासनी के गांव पतुआ के प्राथमिक विद्यालय का हाल बुरा है. इसमें पढ़ने वाले बच्चे गर्मी सहने के लिए बेबस है. विद्यालय में पंखा लगा है जो कभी चला ही नही. विद्यालय में पानी के लिए टंकी है, पाइप भी लगा है मगर इनमे पानी नहीं आता है. शौचालय में भी बिजली और पानी की फिटिंग है, लेकिन किसी काम की नहीं है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, इस विद्यालय में बिजली की फिटिंग तो है लेकिन बिजली का कनेक्शन ही नहीं है. इसलिए यह सब बेकार है. विद्यालय के बच्चों के लिए मिड डे मील एनजीओ के जरिये आता है. विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों ने बताया है कि खाने में कभी कीड़े निकलते है, तो कभी बीड़ी के ठूंठ मिल जाते है, तो कभी घुन निकलता है. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सभी छात्रों के लिए मेन्यू चार्ट बनाया गया है जिसमें फल, दूध शामिल है, जो इस सत्र में बच्चों को नही मिल रहा है.
जल्द से जल्द होगी कार्रवाई
इस विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र भी चलता है. विद्यालय के प्रिंसिपल और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी विद्यालय में बिजली की फिटिंग और उपकरण होने के बावजूद यहां बिजली कनेक्शन न होने की बात स्वीकार करते है. प्रिंसिपल का कहना है कि मिड डे मील में दूध और फल इस सत्र में बच्चों को नहीं मिले है. वहीं इस मामले में बीएसए संदीप कुमार का कहना है कि जितने भी स्कूल इस तरह के हैं हमने उनकी सूची निकाल ली है, उन पर हम जल्द से जल्द कार्रवाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)