Hathras News: यूपी के हाथरस जिले की तहसील सासनी के गांव पतुआ के प्राथमिक विद्यालय का हाल बुरा है. इसमें पढ़ने वाले बच्चे गर्मी सहने के लिए बेबस है. विद्यालय में पंखा लगा है जो कभी चला ही नही. विद्यालय में पानी के लिए टंकी है, पाइप भी लगा है मगर इनमे पानी नहीं आता है. शौचालय में भी बिजली और पानी की फिटिंग है, लेकिन किसी काम की नहीं है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, इस विद्यालय में बिजली की फिटिंग तो है लेकिन बिजली का कनेक्शन ही नहीं है. इसलिए यह सब बेकार है. विद्यालय के बच्चों के लिए मिड डे मील एनजीओ के जरिये आता है. विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों ने बताया है कि खाने में कभी कीड़े निकलते है, तो कभी बीड़ी के ठूंठ मिल जाते है, तो कभी घुन निकलता है. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सभी छात्रों के लिए मेन्यू चार्ट बनाया गया है जिसमें फल, दूध शामिल है, जो इस सत्र में बच्चों को नही मिल रहा है.


जल्द से जल्द होगी कार्रवाई
इस विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र भी चलता है. विद्यालय के प्रिंसिपल और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी विद्यालय में बिजली की फिटिंग और उपकरण होने के बावजूद यहां बिजली कनेक्शन न होने की बात स्वीकार करते है. प्रिंसिपल का कहना है कि मिड डे मील में दूध और फल इस सत्र में बच्चों को नहीं मिले है. वहीं इस मामले में बीएसए संदीप कुमार का कहना है कि जितने भी स्कूल इस तरह के हैं हमने उनकी सूची निकाल ली है, उन पर हम जल्द से जल्द कार्रवाई कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:-


UP MLC Election 2022: सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल का पर्चा रद्द होने पर पहली बार बोले अखिलेश यादव, बताया किससे हुई गलती


Raksha Bandhan 2022: लखनऊ के बाजारों में दिखी रक्षाबंधन की धूम, लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनीं तिरंगा राखियां, देखिए ये खास तस्वीरें