(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हाथरस कांड का मुख्य आरोपी कहां? वकील एपी सिंह ने बताया पता, दी अहम जानकारी
बाबा नारायण साकार हरि के वकील एपी सिंह ने हाथरस भगदड़ के मुख्य आरोपी देव प्रकाश को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी हार्ट का पेशेंट है.
Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को पुलिस खोज रही है. गुरुवार को इस मामले पर एक प्रेस वार्ता में आईजी अलीगढ़ शलभ माथुर ने बताया था कि आरोपी के खिलाफ NBW जारी कराने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी. इसके अलावा पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी पर 1 लाख रुपये का ईनाम भी रखा गया है.
1 लाख रुपये के इनाम को लेकर उनके अधिवक्ता डॉ ए के सिंह का कहना है कि "मुझे एफआईआर की कॉपी मिल गई है और मुझे जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा है. देव प्रकाश मधुकर दिल के मरीज हैं और उनके परिवार के एक सदस्य की भी इस घटना में मौत हो गई है... वह दिल के मरीज हैं और अस्पताल में भी भर्ती हैं लेकिन जैसे ही उनकी हालत स्थिर होगी, हम उन्हें पुलिस और एसआईटी के सामने पेश करेंगे ताकि आगे की कार्यवाही ठीक से हो सके. देव प्रकाश मधुकर का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. हम न तो कोई अदालती कार्यवाही शुरू करने जा रहे हैं और न ही कुछ करने जा रहे हैं..."
हाथरस कांड का राजनीतिक कनेक्शन! एक ही पार्टी के चार जिलों के 50 से ज्यादा नेता रडार पर
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
दूसरी ओर यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. हाथरस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में करवाने वाली जनहित याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका को मेंशन किया गया. कोर्ट ने कहा कि इस मामले में CJI को अवगत करवाया जाए. जिसके बाद याचिकाकर्ता ने CJI को मेल भेज दिया है.
याचिका में कहा गया है कि इस मामले में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. याचिका में यह भी कहा गया है कि भविष्य में भी इस तरीके के आयोजनों में इस तरह की घटना ना घटे इसको लेकर भी नियम बनाया जाए.