Google Map पर भरोसा करना पड़ा भारी, हाथरस में मिट्टी के टीले से टकरा गई कार
Hathras News: हाथरस के एडीएम डॉ. बसंत अग्रवाल ने बताया कि यह हादसा वाहनपुर गांव के पास हुआ है. घटना को लेकर एनएचएआई के अधिकारियों से बात की गई है और रिपोर्ट भी मांगी गई है.
UP News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गूगल मैप नेविगेशन पर भरोसा करना एक बार फिर खतरनाक साबित हुआ. यहां गूगल मैप के कारण हाथरस जिले में थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में नए निर्माणाधीन हाईवे पर गूगल मैप की वजह से हादसा हुआ है. मथुरा से बरेली जाते में गूगल मैप ने एक कार चालक को इस हाईवे पर साफ रास्ता दिखाया था.
गूगल मैप पर रास्ता देखकर गाड़ी चला रहे कार सवार हादसे के शिकार हुए हैं, उन्हें चोट लगी है. बंद हाइवे पर यह कार मिट्टी के टीले से टकरा गयी जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गयी. इस हाइवे पर डायवर्जन का कोई चिन्ह ही नहीं बना है और रोड ब्लॉकिंग की चेतावनी भी नहीं है. कोई सूचना बोर्ड न होने से यहां वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं.
सूचना पर पहुंची जंक्शन पुलिस ने कार सवारों का रेस्क्यू किया और उन्हें बाहर निकाला है. कार सवारों का कहना है कि इस हाईवे के संबंध में प्रशासन को गूगल मैप को सही कराना चाहिए ताकि कोई और हादसा न हो. बताया जाता है कि सड़क का उद्घाटन नहीं हुआ था न ही सड़क का काम पूरा हुआ था. लेकिन गुगल मैप नेविगेशन ने निर्माणाधीन सड़क का रास्ता दिखाया जाता है.
क्या बोले अधिकारी
हाथरस के एडीएम डॉ. बसंत अग्रवाल ने बताया कि यह हादसा वाहनपुर गांव के पास हुआ है. घटना को लेकर एनएचएआई के अधिकारियों से बात की गई है और रिपोर्ट भी मांगी गई है. हमारी तरफ से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी कदम उठाए जा रहे हैं. इस मामले में जांच के आधार पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के ही बरेली में गूगल मैप के कारण एक दर्दनाक हादसा हुआ था. गूगल मैप नेविगेशन के कारण तीन दोस्तों की जान चली गई थी. कार चालक ने हादसे के दौरान गूगल मैप नेविगेशन का इस्तेमाल किया था, जो उन्हें एक अधूरे पुल पर ले गया और इसी दौरान उनकी कार नदी में जा गिरी थी.
(हाथरस से आरके अग्रवाल की रिपोर्ट)