Hathras Stampede: हाथरस हादसे की जांच के लिए प्रशासन अलर्ट मोड में दिखाई दे रहा है. हाथरस हादसे की जांच अब किसी राजनीतिक साजिश की तरफ भी आगे बढ़ रही है. कहीं राजनीतिक साजिश तो नहीं इस दिशा में काम कर रही पुलिस हाथरस एटा अलीगढ़ मैनपुरी इटावा जिले के कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं उनके जिला अध्यक्षों जिला पदाधिकारियों के कॉल डिटेल को भी खंगाल रही है. लगभग 50 से ज़्यादा ऐसे ज़िला स्तर के नेताओं की तलाश पुलिस कर रही है. जिनके संबंध बाबा से गहरे रहे हैं और जो बाबा के लिये पिछले कई वर्षों से काम कर रहे हैं.


इस लोकसभा चुनाव में बाबा के दर पर बड़ी संख्या में टिकट चाहने वालों की भीड़ थी.बाबा कुछ पार्टियों के बड़े नेताओं से और पार्टी हाईकमान से अपने गहरे संबंधों को बताता था, उसने कई जिला पदाधिकारियों को कहकर नियुक्त कराया. ये सब जांच में आगे बढ़ रहा है. जल्द ही जांच कमेटी इस पूरे मामले का खुलासा करेगी. 


सीएम योगी ने भी किया था इशारा
हाथरस का दौरा करने के बाद सीएम योगी ने हाथरस में किसी साजिश की तरफ़ इशारा किया था और कहा था कि इसके पीछे एक बड़ी साजिश लगती है. वहीं हाथरस हादसे की जांच कर रही टीम का कहना है कि इस घटना के पीछे किसी राजनीतिक साजिश से भी इनकार नहीं किया जा सकता. बीते लोकसभा चुनाव में बाबा ने एक विशेष पार्टी के कई लोगों को टिकट दिलवाया और टिकट दिलवाने की पैरवी भी की थी. 


आज आएगी एसआईटी जांच की रिपोर्ट
एडीजी आगरा व अलीगढ़ कमिश्नर के नेतृत्व में जांच की गई थी. डीएम-एसएसपी सहित 100 लोगों के बयान में लिए थे. वहीं दो जुलाई की दोपहर हुए इस हादसे के बाद ही मुख्यमंत्री स्तर से एसआईटी जांच का आदेश जारी किया गया था. इस हादसे में जो भी आरोपी है, इसका भी आज खुलासा हो सकता है. क्योंकि एसआईटी ने हादसे को लेकर तीन दिन तक जांच कर पूरी रिपोर्ट तैयार की है. सीएम योगी को इस हादसे की 15 पेजों की रिपोर्ट भी सौंप दी गई है.


अब तक 6 लोगों की हुई गिरफ्तारी
आईजी अलीगढ़ रेंज शलभ माथुर ने बताया कि इस मामले में अभी तक 6 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इसमें 4 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. माथुर ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से जब पूछताछ की गई तो मालूम चला है कि यह लोग आयोजन समिति में थे. पूर्व में भी यह कई आयोजन करा चुके हैं. इन लोगों का काम पंडाल का व्यवस्था करना भीड़ इकट्ठा करना होता है. पुलिस ने बताया कि वेद प्रकाश मधुकर के ऊपर एक लाख का इनाम रखा गया है. मुख्य आयोजक वेद प्रकाश मधुकर के खिलाफ NBW इशू कराया जा रहा है. जल्द ही इसे गिरफ्तार  कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: यूपी में अब इन जगहों पर नहीं कर पाएंगे पार्किंग, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए ये सख्त निर्देश