यूपी के हाथरस में बड़ा हादसा, भोले बाबा सत्संग में 23 महिलाओं, 3 बच्चों समेत 27 की मौत
Hathras Satsang Stampede: उत्तर प्रदेश स्थित हाथरस में एक सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 27 लोगों की मौत हो गई. एटा के सीएमओ ने लोगों के मारे जाने की पुष्टि की.
![यूपी के हाथरस में बड़ा हादसा, भोले बाबा सत्संग में 23 महिलाओं, 3 बच्चों समेत 27 की मौत Hathras Satsang Stamped in UP Many People Death Many Injured यूपी के हाथरस में बड़ा हादसा, भोले बाबा सत्संग में 23 महिलाओं, 3 बच्चों समेत 27 की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/02/9fc1723a0c4cb1ba8c8a70994b06fe461719917150278369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश स्थित हाथरस जनपद से एक दुःखद खबर आई है. यहां एक सत्संग में हिस्सा लेने पहुंचे 27 लोगों की एक भगदड़ में मौत हो गई. इसकी पुष्टि एटा के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने की. जानकारी के अनुसार भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच जाने के कारण यह हादसा हुआ है. मरने वाले में कुल 19 महिलाएं भी शामिल है.
एटा के सीएमओ डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने 27 डेड बॉडी की पुष्टि की. मारे जाने वालों में 1 पुरुष, 23 महिलायें और 3 बच्चे शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार हाथरस जनपद क़े सिकंदराराऊ थानाक्षेत्र के फुलरई गांव में चल रहे भोले बाबा क़े सत्संग में भगदड़ मच गई. इस दौरान अनेकों श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मृतकों की डेड बॉडी एटा मेडीकल कॉलेज पहुंचाई गई है.
एटा के एसएसपी ने क्या कहा?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि ये भोले बाबा के सत्संग में हाथरस जनपद क़े सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई गाब में हादसा हुआ. एटा के एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि हाथरस जिले के मुगलगढ़ी गांव में एक धार्मिक आयोजन चल रहा था, तभी भगदड़ मच गई. एटा अस्पताल में अब तक 27 शव आ चुके हैं, जिनमें 23 महिलाएं, 3 बच्चे और 1 पुरुष शामिल हैं. घायल अभी अस्पताल नहीं पहुंचे हैं. आगे की जांच की जा रही है. इन 27 शवों की पहचान की जा रही है."
जानकारी के अनुसार सत्संग समापन के बाद भगदड़ से हादसा हुआ. भगदड़ में कई लोगों की मौत की आशंका है. भोले बाबा के सत्संग के समापन में भगदड़ हुई. भोले बाबा का सत्संग एटा-हाथरस बॉर्डर के रतीभानपुर में चल रहा था. कई घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज लाया गया है.
योगी सरकार के फैसले से नाखुश डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक? इस अहम मुद्दे पर कही बड़ी बात
इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया. मुख्यमंत्री नेहाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)