(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आगरा में अब भी बरकरार है 'भोले बाबा' के प्रति आस्था, आश्रम पर माथा टेकने पहुंचती हैं महिलाएं
Hathras Stampede: हाथरस में सत्संग के दौरान हुए हादसे को लेकर पूरे देश में मातम छाया हुआ है. भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी. इसमें 121 लोगों की मौत हो गई थी. बाबा का आश्रम आगरा में भी है.
Hathras Satsang Stampede: आगरा में साकार विश्व हरि भोले बाबा का आश्रम स्थिति है और इस आश्रम के प्रति लोगों की आस्था अब भी बनी हुई है. हाथरस सत्संग बड़े दर्दनाक घटना के बाद से देश में मातम छाया हुआ है और कानूनी कार्रवाई चल रही है. आगरा के शाहगंज क्षेत्र के केदार नगर में साकार विश्व हरि भोले बाबा का आश्रम है.वर्षों पहले भोले बाबा ने यही से प्रवचन की शुरुआत की थी और लोगों की परेशानियों का समाधान का दावा किया जाता था.
हाथरस में सत्संग करने वाले भोले बाबा ने आगरा से ही प्रवचन शुरू किया था. भोले बाबा का असली सूरजपाल है. भोले बाबा करीब 15 साल पहले केदार नगर शाहगंज में रहते थे. आगरा में भोले बाबा का आश्रम स्थिति है और यही से भोले बाबा ने प्रवचन शुरू किया था. अभी आगरा स्थिति भोले बाबा के आश्रम पर ताला लगा हुआ और स्थानीय लोगों ने बताया यह कभी कभी ही खुलता है.
आगरा में भी स्थित है भोले बाबा का आश्रम
भोले बाबा के आश्रम के बाहर एक नल लगा हुआ है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यहां से पानी के जरिए लोगों का इलाज किया जाता था. शुरुआत में आगरा से ही दो कमरों में भोले बाबा ने अपना सिलसिला शुरू किया था. भोले बाबा के भक्तों में कई वीआईपी भी शामिल हैं, जो भोले बाबा के प्रवचन में आया करते थे.
आगरा के आश्रम में लगा है ताला
स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व में आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान पर भोले बाबा के कार्यक्रम होना था और वहां बारिश का पानी भर गया था, तो बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने पल्लू से मैदान का पानी साफ किया था. आगरा के भोले बाबा के आश्रम पर अभी ताला लगा हुआ है. वर्षो से आगरा के आश्रम पर भोले बाबा का आना नहीं हुआ है केवल सेवादार ही कभी कभी आते हैं.
हाथरस हादसे में हुई थी सबसे ज्यादा महिलाओं की मौत
साकार विश्व हरि भोले बाबा के आगरा स्थित आश्रम पर महिलाएं आती हैं, माथा टेकती हैं, प्रार्थना करती हैं, जबकि आश्रम पर ताला लगा हुआ है फिर भी महिलाओं के आने का सिलसिला जारी रहता है. भोले बाबा के आश्रम को लेकर खासतौर से महिलाओं में ज्यादा विश्वास नजर आता है और हाथरस घटना में भी सबसे अधिक महिलाओं की ही मृत्यु हुई थी.
ये भी पढ़ें: हाथरस हादसे के पीड़ितों से मिले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, योगी की मंत्री ने दिया ये बयान