Hathras Stampede: हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की बाबा के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें सपा अध्यक्ष के उनके साथ होने का दावा किया जा रहा है. जिस पर अब अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार को तस्वीर देखकर जांच कराना चाहिए.  


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि, "बीजेपी कितना घटिया काम कर सकती है. बीजेपी किसी भी हद तक नीचे जा सकती है. ये कोई नई बात हैं. बीजेपी ये जो काम करती है.  उन्होंने कहा कि जहां तक जांच की बात है तो दिल्ली सरकार उनकी है..यूपी सरकार उनकी है..अगर उन्हें जांच करनी है जो ईमानदारी से तस्वीरें सामने आ रही हैं उसे देखकर ही सरकार को सोचना चाहिए कि सरकार ने क्या किया है. क्या यही रास्ता विश्वगुरू बनने का है. 


अखिलेश यादव ने प्रशासन को बताया जिम्मेदार
सपा अध्यक्ष ने योगी सरकार पर ही ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि ये सारी ज़िम्मेदारी प्रशासन की बनती है. उन्होंने इतने लोगों को रोका क्यों नहीं और अगर इतने लोग आ रहे थे तो इंतजाम क्यों नहीं किए गए. सरकार की वजह से जानें गई है. सरकार की वजह से एंबुलेंस नहीं मिली, ऑक्सीजन नहीं मिल पाई, सरकार की वजह से दवाई नहीं मिली और सरकार की वजह से ही शवों को इस तरह ले जाया गया. ये पूरी सरकार की ज़िम्मेदारी है


आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी भोले बाबा के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इन तस्वीरों में सपा अध्यक्ष पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठे दिख रहे हैं. हालांकि ये तस्वीर बाबा के कार्यक्रम की है या नहीं ये स्पष्ट नहीं है. 


हाथरस की घटना के बाद से ही भोले बाबा अंडरग्राउंड हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. हालांकि दावा किया जा रहा है कि बाबा मैनपुरी स्थित अपने आश्रम में ही मौजूद हैं. वहीं दूसरी तरफ इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 121 तक पहुंच गई हैं.


Hathras stampede: समय आने पर हर किसी को जाना होता है... ये लीला है... बाबा के सेवादार ने ABP न्यूज़ से कहा