Hathras Satsang Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दर्दनाक हादसे में मरने वालों की संख्या 123 हो गई है. इनमें महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा है. इस घटना के बाद बाबा गायब हो गया है. इस बीच उसे भक्तों की ऐसी-ऐसी कहानियाँ सामने आ रही है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. इनका इस हद तक ब्रेन वॉश हो चुका है कि वो बाबा को ही अपना सबकुछ मानते हैं. वो न सिर्फ उनके परमात्मा है बल्कि उनकी आत्मा के पति भी है. 


ग्वालियर की रहने वाली महिला भक्त बाबा की भक्ति में इतना लीन हैं उन्हें बाबा के आगे कुछ भी दिखाई नहीं देता हैं. महिला का कहना है कि बाबा उसके सबकुछ हैं. जिससे उसकी शादी हुई है वो तो सिर्फ उसके तन के पति हैं लेकिन बाबा तो उसकी आत्मा के पति हैं. वो जब चाहें बाबा का दर्शन कर सकती है. अगर उन्हें सच्चे मन से याद करो तो बाबा जरूर आते हैं. 


'बाबा मेरी आत्मा के पति है..मेरे परमात्मा हैं'
यूट्यूब चैनल यूपी तक से बात करते हुए इस महिला ने दावा किया कि जब से वो बाबा की शरण में आई है तब से उसके पति की शराब छूट गई. वो हमेशा बाबा के सत्संग में जाती है. जहां भी बाबा का सत्संग होता है वो जाती है. जब उससे पूछा गया कि आने-जाने का पैसा कौन देता है तो महिला ने कहा कि पैसे उसके तन का पति देता है. यानी जिससे शादी हुई है वो तन का पति है और बाबा उसकी आत्मा के पति हैं. 
 
महिला ने कहा कि नारायण साकार हरि भोले बाबा उसकी आत्मा के पति हैं..हमारे प्राणनाथ है..हमें उनके दर्शन हुए..कभी कृष्ण रूप में, तो किसी और रूप में. महिला ने कहा, हमने स्वयं घर में भी दर्शन किए हैं. जब हम उन्हें याद करते हैं तो हम उनके साक्षात दर्शन करते हैं. अगर सच्चे मन से याद करो तो बाबा आएंगे. यही नहीं महिला ने तो यहां तक दावा कर दिया कि बाबा अब भी उसके साथ हैं. 


बाबा के सत्संग में जिन लोगों की मौत हुई उस पर महिला ने कहा कि इसमें बाबा जी की कोई गलती नहीं है. उनकी मृत्यु आ गई थी इसलिए उनके साथ ये हुआ. बता दें कि हाथरस हादसे में अब तक 6 आरोपियों की गिरफ़्तारी हो चुकी है. वहीं मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर ने भी शुक्रवार रात को पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया. हालांकि भोले बाबा कहां है इसका कोई पता नहीं है. बाबा ने अपने वकील के ज़रिए इस घटना पर दुख जताया है. 


हाथरस हादसे का मुख्य आरोपी खुद पहुंचा पुलिस के पास, 1 लाख का इनामी देव प्रकाश मधुकर गिरफ्तार