हाथरस हादसे वाले बाबा की मिस्ट्री चौंका रही है हिस्ट्री, सेवादार ने बताया सफेद सूट का सीक्रेट
Hathras Stampede: बाबा के सेवादार खन्ना जी का असली नाम राजपाल सिंह यादव हैं. उन्होंने बताया कि वो सालों से बाबा साथ हैं. उन्हें पहली बार एक शख्स ने बताया था कि परमात्मा धरती पर आए हैं
Hathras Stampede: हाथरस हादसे के बाद से ही भोले बाबा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. जिसके बाबा को लेकर आए दिन नई-नई बातें सामने आ रही है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हैं. सफेद सूट, सफेद बूट से लेकर रंग-बिरंगे चश्मों के पीछे आखिर क्या राज छुपा है इसका पूरा खुलासा उनके करीबियों ने किया है. बाबा के साथ पिछले 16 सालों से सेवादार की तरह रह रहे खन्ना जी ने हर राज से पर्दा उठाया है.
बाबा के सेवादार खन्ना जी का असली नाम राजपाल सिंह यादव हैं. उन्होंने बताया कि वो साल 2009 से बाबा से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि जब पहली बार किसी ने उन्हें भोले बाबा उर्फ़ नारायण साकार हरि के बारे में बताया तो उसने कहा कि परमात्मा धरती पर उतर आएं हैं. उन्होंने कहा कि मैं भी उनसे पहली बार सत्संग सत्य का साथ में ही मिला था.
सफेद रंग के कपड़ों की मिस्ट्री!
राजपाल यादव ने कहा कि हम बाबाजी के सत्संग में बैठे तो वहां पर ज्यादातर आपसी भाईचारे, एकता और प्रेम भाव का ही संदेश दिया जाता है. परमात्मा की बातें की जाती है. उन्होंने बताया कि भोले बाबा कभी किसी से व्यक्तिगत तौर पर अकेले में नहीं मिलते हैं. वहीं सफेद कपड़े पहनने के बारे में उन्होंने कहा कि वो सांसारिक तौर पर हर तरह के कपड़े पहन लेते हैं. सफेद रंग के पीछे कोई राज नहीं है.
सेवादार ने किए बड़े खुलासे
बाबा के सेवादार ने कहा कि सफेद रंग का महत्व कोई खास महत्व नहीं है बस आप यही विचार करिए कि सत्य का रंग सफ़ेद है और असत्य का रंग काला है. वो किसी भी रंग के कपड़े पहन लेते हैं. वहीं बाबा की एक महिला भक्त ने कहा कि वो सालों से बाबा के सत्संग में आती हैं. बाबा उनसे कोई फूल, अगरबत्ती या चढ़ावा नहीं लेते हैं और ना ही कोई पैसा लिया जाता हैं.
एक और महिला ने कहा कि भोले बाबा के पास जाने के बाद उसकी पूरी ज़िन्दगी बदल गई. भक्तों से कोई पैसा या चंदा नहीं लिया जाता है. उनके सत्संग में ज्ञान की बातें बताई जाती है. महिला ने कहा कि वो हमारे प्रभु हैं वो ऐसा नहीं कर सकते हैं.
'भोले बाबा' की करतूतों पर दोस्त का बड़ा खुलासा, आश्रम में 30-40 लड़कियां...