Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग को लेकर बड़ा खुलासा है. बाबा के जिस सत्संग में ढाई लाख की भीड़ उमड़ी थी, उसकी पूरी कमान खुद बाबा के सेवादारों ने ही संभाली हुई थी. ये सेवादार सत्संग की सुरक्षा से लेकर तमाम इंतजाम खुद ही देख रहे थी. यही नहीं ड्यूटी पर जिन पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. उन्हें भी सेवादारों ने वहां से हटा दिया था. 


हाथरस में सत्संग वाले दिन का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि भोले बाबा के कार्यक्रम में कितनी ज्यादा की भीड़ उमड़ी थी. इसमें दूर-दूर तक लोग ही लोग दिखाई दे रहे हैं. वहीं जीटी रोड पर भी भारी संख्या में बाबा के सेवादार अपने खास ड्रेस कोड में तैनात दिखाई दे रहे हैं. 


हाथरस मामले में चौंकाने वाला खुलासा
भोले बाबा के कार्यक्रम को लेकर कई बड़ी बातें सामने आई है. बाबा के कार्यक्रम में उस दिन आठ हजार सेवादार मौजूद थे जो सुरक्षा और इंतज़ाम की व्यवस्था देख रहे थे. इन सेवादारों ने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को भी उनके स्थान से हटा दिया था. जिसे लेकर पुलिसकर्मियों और सेवादारों के बीच कार्यक्रम शुरू होने से पहले बहस भी हुई थी. 


पुलिस ने जब बाबा का आने जाने वाला रूट ब्लॉक किया था तो वहां पर भी बाबा के ब्लैक कमांडो ने पुलिस वालों को पीछे करके खुद ड्यूटी में लग गए थे. पुलिस संख्या बल कम होने की वजह से पुलिसकर्मियों ने थोड़े विरोध के बाद उनकी बात मान ली थी. 


सेवादारों ने संभाल रखी थी व्यवस्था
बाबा का जहां सत्संग हुआ था वहां उनके सेवादार ही सारी व्यवस्थाएं देख रहे थे. यातायात से लेकर पंडाल और अन्य व्यवस्थाओं में बाबा के वॉलेंटियर्स ने ही मोर्चा संभाल रखा था. घटना के वक्त भी बाबा के सेवादार ही आगे खड़े थे. जब भीड़ बाबा के चरण रज पाने के लिए टूटी तो सेवादारों ने उन्हें हटाने की कोशिश की और पीछे की ओर धकेलना शुरू कर दिया. 


सेवादार लोगों को मोबाइल से वीडियो बनाने से भी मना कर रहे थे. वो नहीं चाहते थे किसी तरह भी इस कार्यक्रम में आने वाली भीड़ वीडियो में दिखाई दे. इसकी एक वजह ये भी है कि आयोजकों ने सिर्फ 80 हजार लोगों के आने की परमिशन ली थी जबकि कार्यक्रम में उससे कहीं ज्यादा ढाई लाख लोग पहुंचे थे. 


इधर घटना के बाद से भोले बाबा भी अंडरग्राउंड हो गया है. इस बीच इस हादसे पर उसकी प्रतिक्रिया सामने आई है. बाबा ने सफाई दी है कि हादसे के वक्त वो मौजूद नहीं था. उसके जाने के बाद भगदड़ मची. बाबा ने भगदड़ के लिए अराजक तत्वों को जिम्मेदारी ठहराया है. 


Watch: हाथरस हादसे का नया वीडियो आया सामने, दिखी बाबा की महिला ब्रिगेड