Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ में अबतक 123 लोगों की जानें जा चुकी हैं. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. अब तक 11 लोगों की गिरफ्तार की जा चुकी हैं. और भोले बाबा को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इस बाबा के  समर्थक भी सामने आ रहा है. उनका कहना है कि अगर भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि को गिरफ्तार किया गया तो वो मार काट मचा देंगे. 


अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके के नगला मानसिंह में रहने वाले मनोज कुमार और राजवीर सिंह बाबा के बहुत बड़े भक्त हैं. इन दोनों को परिवार सालों से बाबा के साथ जुड़ा हुआ है. दिन रात ये लोग उनके गुण गाते हैं और पूरी तरह बाबा के चरणों में समर्पित हैं. इनके लिए बाबा किसी परमात्मा से कम नहीं है. इन लोगों पर बाबा का इतना असर है कि वो उनके लिए अपनी जान तक न्योछावर करने को तैयार हैं. 



बाबा के अनुयायियों ने दी चेतावनी
इन दोनों परिवारों का कहना है कि बाबा की वजह से उनका जीवन सुधर गया है. जिसके बाद उन्होंने मिलकर बाबा को 1600 वर्ग गज जमीन तक दान में दे दी. इनका कहना है कि बाबा उनके आश्रम पर भी कई बार आ चुके हैं और सत्संग भी कर चुके हैं. वहीं जब उनसे हाथरस में मची भगदड़ को लेकर सवाल किया गया तो वो एकदम भड़क गए. 


बाबा के भक्त मनोज कुमार और राजवीर सिंह ने कहा कि हाथरस में जो हुआ उसमें बाबा की कोई गलती नहीं है. हम आज भी बाबा के अनुयायी हैं और आगे भी रहेंगे. इस मामले में अगर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने की कोशिश की गई या गिरफ्तारी हुई तो हम लोग सड़कों पर उतर आएंगे. बाबा चमत्कारिक हैं. उन्होंने हमारे जीवन में बहुत परिवर्तन किया है. हमारा परिवार पिछले 20 सालों से नारायण साकार हरि से जुड़ा है. 


बाबा के अनुयायियों ने कहा कि अगर बाबा गिरफ्तार हुए तो वो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे. उनके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई की गई तो वो किसी भी तरह की घटना कर सकते हैं. मारकाट भी मचा सकते हैं. बाबा के अनुयायियों के इस बयान के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस प्रशासन भी उन पर नज़र रखे हुए हैं. इन परिवारों का दावा है बाबा अब उन लगातार उनके सपने में आते हैं और यहां इस सत्संग पर भी आते हैं. 


हाथरस पर एसआईटी की रिपोर्ट में बड़ा दावा, बताया कौन है भगदड़ का 'असली' जिम्मेदार