Hathras Satsang Stampede: यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई. इसमें 116 लोगों की मौत हुई है, जबकि सैकड़ों गंभीर रूप से घायल बताया जा रहे हैं. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. ये हादसा हाथरस जिले के 47 किलोमीटर दूर फुलराई गांव में हुआ. फुलराई गांव में भोले बाबा के सत्संग का कार्यक्रम के दौरान हुए हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है. 


सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे को लेकर कहा, "अत्यंत दुखद और हद्यविदारक है...दोपहर 3-3.30 बजे घटना घटित हुई बताया जाता है...स्थानीय आयोजकों ने भोले बाबा के सत्संग के माध्यम से भक्त लोग कार्यक्रम में शामिल हुए थे.कार्यक्रम के बाद भक्तों द्वारा बाबा को छूने के क्रम में यह हादसा हुआ. जांच के लिए एक टीम बनाई गई है. प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने भी शोक संतप्त परिजनों के प्रति सांत्वना प्रकट की है. घटना की तह तक हम जाएंगे. समय घाव पर मरहम लगाने का है. साजिशकर्ताओं को और जिम्मेदार लोगों को उचित सजा दी जाएगी.''






मीडिया से क्या बोले सीएम योगी?


हाथरस हादसे को लेकर सीएम योगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना बहुत ही दुखद है. उन्होंने कहा कि दोपहर क़रीब तीन बजे के क़रीब ये पूरा घटनाक्रम घटित होता हुआ बताया जाता है. जनपद हाथरस के सिकंदराराऊ के अंदर ये पूरा हादसा घटित हुआ है. वहां पर स्थानीय आयोजकों की तरफ से भोले बाबा के सत्संग का कार्यक्रम किए जाते रहे हैं और स्थानीय भक्त उस कार्यक्रम में भाग लेते हैं. जब कार्यक्रम ख़त्म हो चुका होता है तो बताते हैं कि सत्संग के प्रवचनकर्ता वहाँ से मंच से उतर रहे थे तो उनकी तरफ अचानक भक्तों की भीड़ उन्हें छूने के लिए उधर जा रही थी और सेवादारों की तरफ से उनको रोकने पर ये हादसा वहाँ पर घटित हुआ.


घटना की तह तक जाएंगे- सीएम


सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार इस घटना की तह तक जाएगा. ये पता किया जाएगा कि ये घटना है या साजिश. उन्होंने कहा, ''इस प्रकार की घटनाओं पर पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करने की बजाय, राजनीति करना ये अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और निंदनीय भी. सीएम ने कहा कि ये वक़्त पीड़ितों के घाव पर मरहम लगाने का है. पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करने का है. राज्य सरकार इस मामले में पहले से ही संवेदनशील है और सरकार इस मामले के तह में जाकर के साजिशकर्ताओं को भी और इस घटना के जिम्मेदार लोगों को भी उचित सजा देगी.


कार्यक्रम में 50 हजार पहुंचे थे भक्त


हाथरस जिले के फुलराई गांव में मंगलवार (2 जुलाई) को भोले बाबा का सत्संग चल रहा था. यहां एक दिन के लिए आज सत्संग का आयोजन किया गया था. भोले बाबा के कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद और एटा के साथ गी कई और जिलों से लोग पहुंचे थे.


उमस से बनी भगदड़ जैसी स्थिति 


संत भोले बाबा का प्रवचन सुनने के लिए हाथरस एटा बॉर्डर के पास स्थित रतिभान पुर में बहुत बड़ी संख्या में लोग जमा थे. पंडाल में भयानक उमस और गर्मी के कारण भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन और एंबुलेंस पहुंचने में काफी विलंब हुआ. स्थानीय लोगों ने आसपास के अस्पताल और एटा के हॉस्पिटल्स में घायलों को भेजा है. 


टीम गठित कर जांच के निर्देश- सीएम योगी


सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, ''जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार में मा. मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, संदीप सिंह घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटनास्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है. ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.''


सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान


सीएम योगी ने हाथरस हादसे को लेकर संज्ञान लिया है. उन्होंने जांच के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को मुआवजा देने का ऐलान किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में गांव गंवाने वाले लोगों के परिजन को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. सीएम योगी ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. घटना की जांच को लेकर टीम गठित की गई है. 


ये भी पढ़ें: Hathras Satsang Stampede: हाथरस हादसे पर डीएम की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, दी बड़ी जानकारी