(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hathras Stampede: हाथरस में घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, घटनास्थल का किया दौरा
Hathras Stampede: हाथरस में हुए दर्दनाक हादसे के बाद सभी दलों के नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की. तो वहीं सीएम योगी आज हाथरस पहुंचकर अस्पतालों में लोगों से मुलाकत की और उनका हालचाल जाना.
Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश की हाथरस में बाबा भोले के सत्संग में दर्दनाक हादसा हो गया है. जिसमें अभी तक कुल 121 लोगों की मौत हो चुकी है. सीएम योगी ने कल घटनास्थल पर दो मंत्रियों का यहां हुए हादसे का जायजा लेने के लिए भेजा था. वहीं कल रात को पुलिस ने बाबा के मुख्य सेवादार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा था. सीएम योगी बुधवार को खुद इस दर्दनाक हादसे का जायजा लेने हाथरस पहुचें थे.
सीएम योगी ने हाथरस पहुंचकर सबसे पहले वहां के जिला अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकत की. साथ ही सीएम ने घायलों से बातचीत कर उनका हालचाल भी जाना. मौके पर मौजूद अधिकारियों को उन्होंने घायलों का हर संभव मदद दिलाने के निर्देश भी दिए. साथ ही उन्होंने अस्पताल में कितने लोग भर्ती है और हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है इसकी रिपोर्ट भी देखी.
देव प्रकाश मधुकर था आयोजन समिति का प्रभारी
मुख्य आयोजन समिति में 6 सदस्य थे. जिनके नाम देवप्रकाश मधुकर, चंद्र देव, राम प्रकाश, अनार सिंह, संजू यादव , महेश चंद्र के नाम शामिल है.इस आयोजन समिति का प्रभारी देव प्रकाश मधुकर था और इस समिति के एक से 4 नंबर तक सदस्य एक ही कॉलोनी, न्यू कॉलोनी दमदपुरा के रहने वाले हैं. फिलहाल ये चारों आयोजक घर पर नहीं है.
एबीपी न्यूज ने चारों आयोजकों से बात करनी चाही. लेकिन आयोजन समिति में शामिल सिर्फ अनार सिंह की पत्नी ने एबीपी न्यूज़ से बात की और कहा कि सत्संग संग स्थल गई थी. पर जब एंबुलेंस में लोगों को रखा जा रहा था. तो वापस आ गई. मेरे पति आयोजन समिति में थे लेकिन मुख्य तो मधुकर हैं. मेरी पति से मेरी बात नहीं हुई. उनका फोन भी नहीं लग रहा. पुलिस एक बार आई थी.
ये भी पढ़ें: Hathras Stampede: सीएम योगी आदित्यनाथ के जाने पर क्या होगा, लोग लौट आएंगे? हाथरस घटना पर अखिलेश यादव का तीखा हमला