Firozabad News: : हाथरस में सूरज पाल और भोले बाबा के सत्संग में जिस तरह से मौत का हाहाकार मचा और अब तक 123 लोगों की मौत हो गई और कई लोग इसमें घायल हो गए. उन्हीं घायलों में से एक महिला फिरोजाबाद जिले के गांव नगला बनिया की निवासी चंद्रमुखी हैं जो 2 जुलाई को हाथरस के सिकंदराराऊ कस्बे के फुलराई गांव में सूरज पाल उर्फ भोले बाबा के सत्संग को सुनने गई थी.


घायल महिला चंद्रमुखी ने होश आने बाद बताया कि जैसे ही सूरज पाल उर्फ भोले बाबा का सत्संग समाप्त हुआ बाबा चले गए तो एकदम भगदड़ मच गई. उसी भगदड़ को देखकर वह भी बेहोश हो गई. काफी लोग उनके ऊपर से ही निकल गए. लेकिन भगवान की कृपा रही कि वह बच गई. जब वह घर वापस आ गई तब उन्हें होश आया है.


फिरोजाबाद के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है इलाज
बेहोशी की हालत में चंद्रमुखी को फिरोजाबाद लाया गया. जहां उन्हें उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया. जब उन्हें होश आया तो उन्होंने अपने परिवार को पूरी बात बताई. अभी भी उनकी तबीयत ठीक नहीं है. इसलिए उन्हें अभी भी सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती रखा गया है और उनका उपचार किया जा रहा है.


घर से अकेले ही गई थी सत्संग सुनने 
घायल चंद्रमुखी के पति और परिवार द्वारा बताया गया कि वह घर से अकेली ही सत्संग सुनने के लिए सत्संग में गई थी. फिरोजाबाद से भी कई लोग गए थे और उनके घायल होने की सूचना हमें मिली थी तो हम लोगों उन्हें फिरोजाबाद लेकर आए. जब उन्हें होश आया है तब उन्होंने हमे बताया कि क्या हुआ था. अभी भी उनका इलाज कराया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express: एक साल पहले गोरखपुर से लखनऊ चली थी वंदे भारत, अब प्रयागराज तक हो गया विस्तार