Hathras Stampede: भोले बाबा के वकील के दावों की उड़ी धज्जियां, हाथरस हादसे के चश्मदीदों ने खोली पोल
Hathras Stampede: हाथरस में जिस भोले बाबा के सत्संग में इतना बड़ा हादसा हो गया, 123 लोगों की मौत हो गई. उस भोले बाबा ने एक बार पलटकर अपने भक्तों की ओर नहीं देखा.
Hathras Stampede: हाथरस हादसे में SIT रिपोर्ट आने के बाद एसडीएम और सीओ को सस्पेंड कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ भोले बाबा के वकील एपी सिंह की ओर से कभी जहरीले स्प्रे की साजिश के दावे किए जा रहे हैं तो कभी कहा जा रहा है कि बाबा के सेवादार लगातार पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. लेकिन, उनके तमाम दावों की चश्मदीदों ने पोल खोल दी है. एबीपी न्यूज पर हादसे के चश्मदीदों ने वकील एपी सिंह के दावों की धज्जियां उड़ा दीं.
हाथरस में जिस भोले बाबा के सत्संग में इतना बड़ा हादसा हो गया, 123 लोगों की मौत हो गई, कई घायलों का अब तक अस्पताल में इलाज चल रहा है. उस बाबा ने एक बार पलटकर अपने भक्तों की ओर नहीं देखा. जिस बाबा को उनके भक्त परमात्मा..उनका भगवान मानते थे. वो भोले बाबा अपने समर्थकों को उनके हाल पर छोड़कर मौके से फरार होता बना. लेकिन वकील साहब दावा कर रहे हैं कि बाबा तो हादसे से बहुत व्यथित हैं.
वकील के दावों की चश्मदीदों ने खोली पोल
एबीपी न्यूज से बात करते हुए वकील एपी सिंह ने कहा कि हादसे के बाद से ही बाबा के सेवादार घायलों की मदद कर रहे हैं. घटनास्थल पर भी वो उन्हें बचाने में लगे हुए थे. हमारी पहली प्राथमिकता थी कि जो घायल हो उन्हें जल्द से जल्द उपचार मिल सके ताकि लोगों की जान बचाई जा सके. लेकिन जब हादसे के चश्मदीदों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने तमाम बातों से इनकार कर दिया.
हाथरस हादसे के चश्मदीद राजेश ने बताया कि जब ये भगदड़ मची वो उस जगह से 70-80 मीटर ही दूर थे. जिस वक़्त लोग एक दूसरे को रौंदते हुए भाग रहे थे तब बाबा के सेवादार एक-एक वहां से निकल रहे थे. घायलों को बाबा के सेवादार नहीं बल्कि पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों ने मदद की थी. सेवादार तो वहाँ से निकल गए थे. वहीं दूसरे चश्मदीद ने भी ऐसी ही बात कही. उन्होंने कहा कि ऐसी भगदड़ मची थी कि लोग एक के ऊपर एक गिरते जा रहे थे और भागते जा रहे थे. लेकिन सेवादार वहां से भाग गए. कोई बचाने नहीं आया.