Hathras Stampede: हाथरस के सिकंदराराउ में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ के बीच 123 मौत अब तक हो चुकी है. जिसमें डेढ़ सौ से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. एटा, कासगंज, अलीगढ़, और हाथरस सहित आसपास के जिलों में घायलों का इलाज चल रहा है. कुछ घायल आसपास के अन्य जिलों के हैं तो कुछ अलग-अलग राज्यों से बाबा के दर्शन और सत्संग में शामिल होने आए हुए थे. घटना इतनी भयानक थी कि हर कोई चीख पुकार के बीच अपने परिजनों को बचाने की जिद में जुटा हुआ था. कई लोगों ने अपने परिवार में से अपनी मां और अपनी बहन तो कुछ के द्वारा अपने पिता को खो दिया गया.


सीएम योगी ने भी हाथरस पहुंचकर घायलों का हाल जाना है. सीएम योगी सहित प्रमुख सचिव अन्य अधिकारियों के द्वारा लगातार मौके पर पहुंचकर घायलों की स्थिति को सुरक्षित बताया है. अब तक हुई 123 मौत में से 38 भवों का पोस्टमार्टम अलीगढ़ में कराया गया. वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ में भी घायलों को दीनदयाल अस्पताल और जीएनएमसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है हाथरस मामले को लेकर अब न्यायाधीश पूरे मामले की जांच करेंगे जिसकी कमेटी भी अब घटित हो चुकी है जिसको लेकर मौजूदा सरकार के द्वारा भी जिला स्तर पर कमेटी गठित कर जांच के दिशा निर्देश भी जारी किए थे.


क्या बोले जिला अस्पताल में मौजूद घायल
हाथरस के जिला चिकित्सालय में मौजूद बाबा के घायल अनुयायियों के द्वारा बाबा के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. अनुयाईयों का कहना है कि बाबा के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए. ढोंगी बाबा को जेल भेजने का काम पुलिस के द्वारा किया जाना अति आवश्यक है.  बाबा के अनुयायियों के द्वारा बाबा के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. जिससे पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है. बाबा के अनुयायियों का कहना है जिस तरह से पूरी घटना हुई है बाबा के द्वारा पीछे मुड़कर नहीं देखा गया. चीख पुकार की आवाज आती रही लेकिन बाबा सीधे चले गए.


बाबा पहले भी जा चुका है जेल
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ में सत्संग दिखाने वाले विश्व साकार हरि बाबा को पुलिस के द्वारा चमत्कार दिखाने के मामले में आगरा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था. वहीं अब हाथरस की सिकंदरा में हुई घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पूरे मामले की बारीकी से जांच करता हुआ नजर आ रहा है. न्यायिक टीम गठित होने के बाद बाबा की मुश्किल बढ़ सकती है. बाबा पर चमत्कार दिखाने के पहले भी आरोप लग चुके हैं. वहीं आगरा में सन 2000 में बाबा को  गिरफ्तार किया गया था. उस दौरान बाबा पर 2(गा)7 ओसाद और चमत्कारिक उपचार अधिनियम के तहत  मुकदमा दर्ज किया गया था.


क्या बोले हाथरस के सांसद अनूप वाल्मीकि
पूरे मामले को लेकर लोकसभा हाथरस के सांसद अनूप बाल्मीकि के द्वारा पूरे मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की बात कही है. अनूप वाल्मीकि का कहना है कि जांच कमेटी गठित कर दी गई है. जो भी लोग दोषी हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल जांच पड़ताल  शुरू कर दी गई है. चंद्र घंटे में ही रिपोर्ट आना बाकी है. दोषी लोग किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे. आज उनके द्वारा घायलों से बातचीत की है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी अलीगढ़ में पहुंचे. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के द्वारा भी लोगों से बातचीत की है और घायलों का हाल जानकर उन्हें न्याय का आश्वासन दिया है.


ये भी पढ़ें: UP News: बच्ची को संगीत और डांस सीखने के नाम पर शिक्षक दिखा रहा था पोर्न फिल्म