Hathras Satsang Stampede 10 Points: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित बाबा भोले के सत्संग में मंगलवार को जानलेवा भगदड़ मच गई. जिसमें अब तक 116 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. इनमें से कईयों की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई. इसके बाद जो मंजर दिखा उसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की होगी. ऐसी भगदड़ मची कि जो भी गिरा वो उठ नहीं पाया. लोगों उन्हें रौंदते हुए इधर-उधर भागने लगे. आईए दस प्वाइंट्स में जानते हैं कि कैसे-कैसे क्या हुआ?


1- मंगलवार को हाथरस जिले के सिकंदराराऊ में बाबा भोले का सत्संग हो रहा था, जिसमें आसपास के कई जिलों अलीगढ़, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, एटा से बड़ी संख्या में लोग आए थे. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल थे. बाबा के बाबा के सत्संग के लिए खेत में बड़ा सा पंडाल लगाया था, जिसमें करीब एक लाख मौजूद थे. 


2- सत्संग के बाद बाबा जब पंडाल से जाने लगे तो उनके पैर छूने के लिए भक्तों में होड़ लग गई और वो उनके पीछे भागने लगे. इसी अफ़रा-तफरी में वहां भगदड़ के हालात बन गए. इनमें कई महिलाएं और बच्चे जमीन पर गिर गए, जिसके बाद लोग उनके ऊपर से पैर रखते हुए भागने लगे. इसके बाद वहां चीख पुकार मच गई. 


3- बताया जा रहा है कि पंडाल का रास्ता काफी संकरा था और पास में नाला बना हुआ था, जिसकी वजह से वहां कीचड़ भी था. लोग जब बाबा भोले के पीछे दौड़े तो कई फिसल गए और एक के ऊपर एक कर गिरते गए. इनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल थीं.


4- हादसे के बाद लोग आनन-फानन में अपनों को लेकर अस्पताल भागे. एंबुलेंस नहीं मिल पाई तो जिसके पास जो भी वाहन था वो उसमें बेसुध महिलाओं और बच्चों को लेकर भागे. कोई ऑटो में तो कोई टेंपों में उन्हें लेकर भागने लगे. इनमें से कई तो वहीं पर दम तोड़ चुके थे. 


5- अस्पताल में लोगों के लिए स्ट्रेचर तक कम पड़ गए. चारों तरफ लोगों के रोने और बिलखने की आवाजें आ रही थीं. लोगों की संख्या इतनी ज़्यादा थी की डॉक्टरों के लिए भी उन्हें चेक करना मुश्किल हो रहा था. जिसके बाद आसपास के तमाम अस्पतालों में घायलों का पहुँचना शुरू हो गया.


6- इधर सरकारी अस्पताल के अंदर बड़ा ही हृदयविदारक और मार्मिक मंजर देखने को मिला. अस्पताल के अंदर बर्फ की सिल्लियों पर शवों को रखा गया. मृतकों की संख्या इतनी बढ़ गई कफ़न भी कम पड़ गए. इधर पीड़ितों के लिए विलाप करते परिजन शवों को घर ले जाने के लिए बारिश के बीच भी इंतजार करते दिखाई दिए. 


Hathras Stampede: हाथरस हादसे के बाद गायब बाबा का मिला सुराग, मैनपुरी के इस आश्रम में हैं मौजूद- सूत्र


7- कासगंज जिले में रहने वाले राजेश ने बताया कि वह अपनी मां को ढूंढ रहा जबकि शिवम अपनी बुआ को ढूंढते मिला. दोनों के हाथ में मोबाइल फोन थे, जिस पर उनके रिश्तेदारों की तस्वीरें थीं. राजेश ने कहा उनकी मां गांव के दो दर्जन अन्य लोगों के साथ यहां सत्संग में शामिल होने आई थीं. 


8- इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया और तत्काल घायलों को समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50 हजार की सहायता राशि देने का एलान किया गया है. 


9- डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि इस मामले में प्रशासनिक लापरवाही की जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. बाबा भोले कि गिरफ्तार पर भी उन्होंने कहा कि जांच चल रही है. जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 


10- हादसे के बाद बाबा भोले अंडरग्राउंड हो गए हैं. उनकी तलाश की जा रही है. देर शाम पुलिस बाबा की तलाशी में मैनपुरी जिले के राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट पहुंची. हालांकि वो वहां नहीं मिले. मैनपुरी के DSP सुनील कुमार सिंह ने कहा, "हमें परिसर के अंदर बाबा नहीं मिले. वे यहां नहीं हैं."