एक्सप्लोरर

हाथरस में चीख पुकार, अब तक 116 की मौत, सीएम योगी एक्शन में, डीजीपी ने बाबा की गिरफ्तारी पर किया बड़ा दावा

Hathras Satsang: हाथरस के सिकन्दराराऊ फुलराई गांव में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 116 से अधिक लोगों की जान चली गई. सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर पीएम मोदी तक ने दुख व्यक्त किया है.

Hathras Satsang Stampede: यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई. समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार इसमें 116 लोगों को मौत हुई है, जबकि सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल बताया जा रहे हैं. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. ये हादसा हाथरस जिसे के 47 किलोमीटर दूर फुलराई गांव में हुआ. फुलराई गांव में भोले बाबा के सत्संग का कार्यक्रम चल रहा था, जैसे ही सत्संग खत्म हुआ लोगों ने भागना शुरू दिया जिसेसे भगदड़ मच गई और ये हादसा हो गया. हाथरस में मंगलवार दोपहर मची चीख पुकार और परिजनों की तलाश देर रात तक खत्म नहीं हुई थी. मौके पर प्रशासनिक अमला तैनात था और कई बड़े अफसर जिले में मौजूद थे.

हाथरस जिले के फुलराई गांव में मंगलवार (2 जुलाई) को भोले बाबा का सत्संग चल रहा था. यहां एक दिन के लिए मंगलवार को दिन में सत्संग का आयोजन किया गया था. भोले बाबा के कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद और एटा के साथ गी कई और जिलों से लोग पहुंचे थे.

उमस से बनी भगदड़ जैसी स्थिति 
संत भोले बाबा का प्रवचन सुनने के लिए हाथरस एटा बॉर्डर के पास स्थित रतिभान पुर में बहुत बड़ी संख्या में लोग जमा थे. पंडाल में भयानक उमस और गर्मी के कारण भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन और एंबुलेंस पहुंचने में काफी विलंब हुआ. स्थानीय लोगों ने आसपास के अस्पताल और एटा के हॉस्पिटल्स में घायलों को भेजा.

हाथरस में 100 से ज्यादा मौतों का जिम्मेदार कौन? सत्संग में भगदड़ के बाद उठे सवाल

मीडिया से क्या बोले सीएम योगी?
हाथरस हादसे को लेकर सीएम योगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना बहुत ही दुखद है. उन्होंने कहा कि दोपहर क़रीब तीन बजे के क़रीब ये पूरा घटनाक्रम घटित होता हुआ बताया जाता है. जनपद हाथरस के सिकंदराराऊ के अंदर ये पूरा हादसा घटित हुआ है. वहां पर स्थानीय आयोजकों की तरफ से भोले बाबा के सत्संग का कार्यक्रम किए जाते रहे हैं और स्थानीय भक्त उस कार्यक्रम में भाग लेते हैं. जब कार्यक्रम ख़त्म हो चुका होता है तो बताते हैं कि सत्संग के प्रवचनकर्ता वहाँ से मंच से उतर रहे थे तो उनकी तरफ अचानक भक्तों की भीड़ उन्हें छूने के लिए उधर जा रही थी और सेवादारों की तरफ से उनको रोकने पर ये हादसा वहां पर घटित हुआ.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, 'जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, संदीप सिंह घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटनास्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है. ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं. प्रभु राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'

सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान
इसके बाद सीएम ने जांच के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को मुआवजा देने का ऐलान किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में गांव गंवाने वाले लोगों के परिजन को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. सीएम योगी ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. घटना की जांच को लेकर टीम गठित की गई है. 

सीएम ऑफिस की तरफ से एक्स पर आगे लिखा गया, सीएम योगी ने जनपद हाथरस में हुए हादसे में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार कराने और मौके पर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं.

क्या बाबा की होगी गिरफ्तारी?
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, 'घटना में 116 लोगों की मौत हुई है. सभी चीजों की जांच चल रही है और हम निष्कर्ष पर पहुंचकर प्रक्रिया को प्रभावित नहीं करना चाहते. जांच के निष्कर्षों के आधार पर मामला आगे बढ़ेगा.

घटना पर क्या बोले डीएम?
हाथरस के डीएम आशीष कुमार ने बताया कि हाथरस के गांव में सत्संग हो रहा था. इसके खत्म होने के बाद जब अत्यधिक उमस के कारण लोग वहां से जल्दी निकल रहे थे, उस समय ये घटना हुई है. इसमें कई लोगों की मौत हुई है. घायलों को अस्पताल भेजा गया है.उन्होंने कहा, 'इस सत्संग की परमिशन एसडीएम ने दी थी, कानून-व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगाई गई थी. अंदर की व्यवस्था स्वयं उनके द्वारा की जानी थी. एक उच्चस्तरीय कमेटी जांच के लिए गठित की गई है.' उधर एटा के एसएसपी राजेश कुमार सिंह का कहना है, 'हाथरस जिले के मुगलगढ़ी गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था, तभी भगदड़ मची.'

एटा अस्पताल के सीएमओ क्यो बोले?
हाथरस में हुए भयंकर हादसे को लेकर सीएमओ एटा, उमेश कुमार त्रिपाठी ने कहा 'कई घायलों को भी भर्ती कराया गया है. आगे की जानकारी जांच के बाद सामने आएगी. प्राथमिक कारण एक है. एक धार्मिक आयोजन के दौरान भगदड़ मचने से इलाके में हड़कंप मच गया है.'

चश्मदीदों ने बताई हाथरस हादसे की दर्दनाक कहानी
हाथरस भगदड़ की घटना की चश्मदीद शकुंतला देवी का ने कहा, 'वहां भोले बाबा का सत्संग चल रहा था. सत्संग खत्म होते ही कई लोग वहां से निकलने लगे. सड़क ऊबड़-खाबड़ होने के कारण भगदड़ मच गई और लोग गिर गए.' 

हाथरस भगदड़ की घटना के प्रत्यक्षदर्शी सुरेश ने बताया 'मैं अपने परिवार के सदस्यों के साथ बदांयू से यहां आया था. मेरे छोटे भाई की पत्नी भगदड़ के बाद से लापता है. हमें पता चला कि कई लोग लापता हैं. मैं माइक से घोषणा कर रहा था.” लेकिन इससे कोई मदद नहीं मिली.'

हाथरस भगदड़ की घटना के एक चश्मदीद ने बताया, 'हम आगरा से यहां सत्संग में शामिल होने आए थे. मेरी 15 साल की बेटी लापता है. आगरा से करीब 20-25 लोग आए थे, लेकिन हमें मेरी बेटी कहीं नहीं मिल रही है. पुलिस का कहना है कि उन्हें कुछ नहीं पता है.'

एक महिला चश्मदीद ने कहा, 'सत्संग जैसे ही ये खत्म हुआ, लोगों ने वहां से भागना शुरू किया. वहां सड़क ऊंची-नीची थी. एक के ऊपर एक लोग आ गए. बहुत भीड़ थी. लोग जाने के लिए जल्दी कर रहे थे.हम कार्यक्र में एक बजे आए थे. 

आयोजकों के खिलाफ होगी कार्रवाई
हाथरस हादसे को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, 'आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी. जांच में जिन-जिन की जिम्मेदारी होगी सब पर कार्रवाई होगी. चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि 80,000 लोगों के इकट्ठा होने की इजाजत दी, लेकिन उससे ज्यादा लोग इकट्ठा हो गए थे. जितने की इजाजत दी उस हिसाब से पर्याप्त पुलिस बल था. जांच में आएगा तो भोले बाबा पर भी एक्शन होगा.'

पीएम मोदी ने जताया दुख
हाथरस में हुए भगदड़ को लेकर पीएम मोदी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुखद हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की. यूपी सरकार सभी पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटी हुई है. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने इसमें अपने प्रियजनों को खोया है. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.' 

अमित शाह ने की सीएम योगी से बात 
गृह मंत्री अमित शाह ने हाथरस में हुए भगदड़ को लेकर कहा, 'उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुःखद हादसे से मन अत्यंत व्यथित है. इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ. ईश्वर उन्हें यह कष्ट सहने की शक्ति दें. स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.'

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम योगी से बीत की. उन्होंने एक्स पर लिखा, हाथरस में हुई दुर्घटना के विषय में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर घटना की जानकारी ली और केंद्र सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.'

क्या बोले अखिलेश यादव?
सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, 'हाथरस-हादसे’ की दुखद सूचना मिली. सभी मृतकों को श्रद्धांजलि! इस तरह के आयोजन में हुई मानवीय भूलों का आंकलन करने की आवश्यकता है और भविष्य के लिए सबक़ लेने की भी. एक गहन जाँच और उसके आधार पर की गयी कार्रवाई भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति को रोक सकती है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं.'

डिंपल यादव ने योगी सरकार से किए सवाल
मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने हाथरस हादसे को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मामले में योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं. डिंपल यादव ने कहा कि इस मामले में जांच होनी चाहिए. यह पूरी तरह से शासन और प्रशासन का फेल्योर है. उन्होंने कहा कि यह पहला ऐसा मामला नहीं है, जहां इस तरह की अव्यवस्था सामने आई हो. जरूरतमंदों की तत्काल मदद हो और इस मामले की उचित जांच की जाए.

क्या बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. सरकार और प्रशासन से अनुरोध है कि घायलों को हर संभव उपचार एवं पीड़ित परिवारों को राहत उपलब्ध कराएं. INDIA के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत और बचाव में अपना सहयोग प्रदान करें.

क्यो बोले अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद?
अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने एक्स पर लिखा, 'उत्तर प्रदेश के #हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में कई लोगों की असामयिक मृत्यु एवं घायल होने का समाचार अत्यंत दुःखद है. मैं ईश्वर से दिवंगतजनों की आत्मा को शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.'

क्या बोले चिराग पासवान?
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, ‘’उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ मचने की घटना में लोगों की मृत्यु का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं. हादसे में घायलों के समुचित ईलाज के लिए राज्य सरकार के साथ भारत सरकार लगातार सम्पर्क में है. पीड़ित परिवारों के साथ सरकार मजबूती से खड़ी है.मैं मृतकों के शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ. ईश्वर सभी पुण्यात्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें, यही कामना करता हूँ.’’

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस ने जताया शोक
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी के सीनियर नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी घटना पर शोक जताया है. एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'हाथरस की घटना हृदय-विदारक! हाथरस में एक भगदड़ मचने की खबर सुनी, जिसमें कुछ लोगो के जान गवाने की और कुछ लोगों के घायल होने की खबर मिली. इस घटना से मन व्यथित हो गया. शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी सहानुभूति है, ईश्वर उन्हें इस दुःख से उबरने की शक्ति प्रदान करें और घायलों को जल्दी-से-जल्दी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो, ऐसी प्रार्थना है. ॐ शांती.'

कांग्रेस नेता दानिश अली ने जताया दुख
अमरोहा के पूर्व सांसद कांग्रेस नेता दानिश अली ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में जिस तरह का शासन चल रहा है, वहां अफसर इतने दबाव में रहते हैं कि अगर एक कोई सांप्रदायिक कार्यक्रम है उस पर बिना सोचे-समझे अनुमति दे देते हैं... कितने मासूम लोगों की जान आज चली गई. इसके लिए कोई न कोई जिम्मेदार होना चाहिए... ये जिम्मेदारी तो शासन-प्रशासन की होती है कि सही सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं...'

ये भी पढ़ें: ‘ओबीसी और एससी वर्ग की सीटें NFS कर दी जा रही’, सपा सांसद लालजी वर्मा का आरोप

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

हथियारों से लैस बदमाश पहुंचे विधायक के घर और कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके से AK47 के खोखे मिले
हथियारों से लैस बदमाश पहुंचे विधायक के घर और कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके से AK47 के खोखे मिले
लाखों की भीड़ के बीच अचानक बस से उतर गए रोहित शर्मा, फिर भागते हुए पहुंचे स्टेडियम, वीडियो में कैद हुआ पूरा वाकया
लाखों की भीड़ के बीच अचानक बस से उतर गए रोहित शर्मा, फिर भागते हुए पहुंचे स्टेडियम, वीडियो में कैद हुआ पूरा वाकया
सरकारी कर्मचारियों को भूपेंद्र पटेल सरकार का तोहफा, DA बढ़ाने का ऐलान
सरकारी कर्मचारियों को भूपेंद्र पटेल सरकार का तोहफा, DA बढ़ाने का ऐलान
Parenting Tips: बच्चे को इससे ज्यादा देर तक कभी मत पहनाना डाइपर, वरना हो जाएगी यह दिक्कत
बच्चे को इससे ज्यादा देर तक कभी मत पहनाना डाइपर, वरना हो जाएगी यह दिक्कत
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Assam Flood News: सैलाब के आगे जिंदगी के सरेंडर का वीडियो | ABP NewsTeam India: पीछे से Rohit Sharma को बुलाकर लाए Virat Kohli फिर खिंचाया फोटो | Wankhede StadiumTeam India News: World Cup जीतने के बाद India Team का किया गया शानदार स्वागत | ABP News | Breakingभक्तों का 'रिमोट' कंट्रोल...प्राइवेट आर्मी की खुली पोल?

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
हथियारों से लैस बदमाश पहुंचे विधायक के घर और कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके से AK47 के खोखे मिले
हथियारों से लैस बदमाश पहुंचे विधायक के घर और कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके से AK47 के खोखे मिले
लाखों की भीड़ के बीच अचानक बस से उतर गए रोहित शर्मा, फिर भागते हुए पहुंचे स्टेडियम, वीडियो में कैद हुआ पूरा वाकया
लाखों की भीड़ के बीच अचानक बस से उतर गए रोहित शर्मा, फिर भागते हुए पहुंचे स्टेडियम, वीडियो में कैद हुआ पूरा वाकया
सरकारी कर्मचारियों को भूपेंद्र पटेल सरकार का तोहफा, DA बढ़ाने का ऐलान
सरकारी कर्मचारियों को भूपेंद्र पटेल सरकार का तोहफा, DA बढ़ाने का ऐलान
Parenting Tips: बच्चे को इससे ज्यादा देर तक कभी मत पहनाना डाइपर, वरना हो जाएगी यह दिक्कत
बच्चे को इससे ज्यादा देर तक कभी मत पहनाना डाइपर, वरना हो जाएगी यह दिक्कत
'बॉर्डर' से एक महीने बाद रिलीज हुई थी ये मेगाहिट सस्पेंस-थ्रिलर, हीरोइन का नेगेटिव रोल देख कांप गई थी दर्शकों की रूह, जानें फिल्म का नाम
'बॉर्डर' से 1 महीने बाद रिलीज हुई थी ये मेगाहिट सस्पेंस-थ्रिलर, हीरोइन का नेगेटिव रोल था खूंखार
'पुष्पा 2: द रूल' और 'कंगुवा' के बीच बन गया है गजब का कनेक्शन, बॉबी देओल और अल्लू अर्जुन की फिल्मों का ये रिलेशन मचा सकता है धमाल
'पुष्पा 2: द रूल' और 'कंगुवा' के बीच बन गया है ये गजब का कनेक्शन!
Strong Hair Tips: बारिश में भीग जाएं बाल तो तुरंत करें यह काम, वरना हो जाएगी यह दिक्कत
बारिश में भीग जाएं बाल तो तुरंत करें यह काम, वरना हो जाएगी यह दिक्कत
CAA, तीन तलाक और आर्टिकल 370 पर बीजेपी के लिए संकटमोचक बनी ये पार्टी अब विपक्ष के साथ, राज्यसभा में देगी मोदी सरकार को टेंशन
CAA, तीन तलाक और आर्टिकल 370 पर बीजेपी के लिए संकटमोचक बनी ये पार्टी अब विपक्ष के साथ, राज्यसभा में देगी मोदी सरकार को टेंशन
Embed widget