हाथरस हादसे में आई जहरीली गैस वाले स्प्रे की थ्योरी! वकील एपी सिंह का दावा- एक बार सांस ली तो..
Hathras Stampede: नारायण साकार हरि के वकील एपी सिंह ने कहा कि हमारे पर ऐसे गवाह है जिन्होंने ये बोतलें देखी थी. गवाह ने बताया कि उसके परिजन भी वहां मौजूद थी.
Hathras Satsang Stampede: हाथरस हादसे के पांच दिन गुजर जाने के भगदड़ के पीछे ज़हरीली गैस वाले स्प्रे की नई थ्योरी सामने आई हैं. भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के वकील एपी सिंह ने भगदड़ के पीछे चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा कि भीड़ के बीच कुछ लोगों के हाथ में बोतले थी जो पानी की बोतल जैसी दिख रही थी. लेकिन उसमें जहरीली गैस भरी थी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि उनके पास चश्मदीद गवाह भी है.
नारायण साकार हरि के वकील एपी सिंह ने कहा कि हमारे पर ऐसे गवाह है जिन्होंने ये बोतलें देखी थी. गवाह ने बताया कि उसके परिजन भी वहां मौजूद थी. ग्वाह ने बताया कि है पहले उन्होंने समझा कि ये पानी की बोतल है लेकिन उससे कुछ निकल रहा था. तीन लोगों ने इस बारे में बताया है. उनके परिवार की महिलाएं भी हो जो बेहोश हुई थी और बाद में संभलीं.
वकील ने किया जहरीले स्प्रे का दावा
वकील एपी सिंह ने दावा किया कि इसका असर इतना जहरीला था कि महिलाओं ने एक बार सांस गई तो दूसरी सांस नहीं ले पाई और गिर गई. उन्होंने कहा कि हमारे पास कार्यक्रम की परमिशन थी. हमने 80 हजार लोगों के आने की परमिशन ली थी. लेकिन कितने लोग आए इसकी कोई लिस्ट नहीं हैं. शासन जो कह रहा है कि वहां पर दो ढाई लाख की भीड़ थी. ये हम मान रहे हैं लेकिन 80 हजार की जिम्मेदारी तो प्रशासन की थी ना. हमारे पास सबकी परमिशन थी. शासन, प्रशासन, वाहन सबकी परमिशन हमने ली थी.
उन्होंने कहा कि वहां क्या हुआ ये वृहद् जांच का विषय है. लेकिन ये बताया है कि लोगों का एकदम दम घुटा है. कहा जा रहा है कि भगदड़ से लोग मर गए...लेकिन, भगदड़ के पीछे का कारण.. गिरने का कारण..दम घुटने का कारण.. महिलाएं इतनी कमजोर नहीं थी. ग्रामीण परिवेश की महिलाएं थीं. एपी सिंह ने दावा किया कि अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है लेकिन, जो डॉक्टर्स ने बताया है कि इस तरह से दम घुटा है. जो स्प्रे वाली बात है उसकी वजह से मौत हुई है उसकी वजह से गिरे हैं लोग बेहोश हुए हैं.
वकील ने कहा कि जहां ये हादसा हुआ वो खुला वातवरण था. चारों तरफ खेत थे तो कोई हॉल नहीं था. इसलिए उन्हें घटनास्थल पर भगदड़ भी करनी पड़ी. क्योंकि जगह बंद नहीं थी. हाईवे पर गाड़ियां दौड़ रही थीं. उन्होंने अपने वाहनों को भी एटा की तरफ खड़ा करके रखा था. जिसके बाद वो तेजी से भाग गए. उन्होंने कहा कि अगर कोई सुरक्षित बाहर आ गया तो वो अचानक क्यों भागने लगेगा. इस बात के चश्मदीद हैं कि इनमें से किसी का स्प्रे गिरा तो वो तुरंत नीचे उतरा उसे उठाया और भाग गया.