Hathras Stampede: हाथरस घटना पर मंत्री जयवीर सिंह बोले- 'बाबा इतना रसूखदार था कि पुलिस भी आयोजन में भीतर नहीं जा पाती थी'
Hathras Satsang Stampede: हाथरस की घटना पर योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि हाथरस के साथ ही मैनपुरी, एटा, कासगंज जैसे जिलों में बाबा गरीब और शोषित लोगों को अपना अनुयायी बनाता था.
![Hathras Stampede: हाथरस घटना पर मंत्री जयवीर सिंह बोले- 'बाबा इतना रसूखदार था कि पुलिस भी आयोजन में भीतर नहीं जा पाती थी' Hathras Satsang Stampede Minister Jaiveer Singh says up police could not action on Baba ann Hathras Stampede: हाथरस घटना पर मंत्री जयवीर सिंह बोले- 'बाबा इतना रसूखदार था कि पुलिस भी आयोजन में भीतर नहीं जा पाती थी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/03/340893f65a8ac721f4a265f97f57981f1719988335528899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hathras Satsang Stampede: उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव रतीभानपुर में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में अचानक भगदड़ मच गई. भगदड़ में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोगों की हालत गंभीर है, इसलिए यह आंकड़ा और बढ़ सकता है. वहीं इस घटना पर योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह का बयान आया है.
भोले बाबा के बारे में पूछने पर कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने बड़ी बात कही है. मंत्री ने कहा कि बाबा इतना रसूखदार था कि पुलिस भी उसके आयोजन में भीतर नहीं जा पाती थी. भोले बाबा पूर्व में कहीं नौकरी करता था, उसे छोड़कर सत्संग करने लगा. हाथरस के साथ ही मैनपुरी, एटा, कासगंज जैसे जिलों में बाबा गरीब और शोषित लोगों को अपना अनुयायी बनाता था. पॉलिटिकल कनेक्शन और बाबा पर एफआईआर न जोन के बारे में पूछने पर कहा कि आज रिपोर्ट आएगी, कोई बख्शा नहीं जायेगा.
Hathras Stampede पर SDM ने DM को सौंपी रिपोर्ट, बाबा की आर्मी ने बिगाड़ा सारा काम!
121 की मौत और 28 घायल
मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. रात में ही शवों का पोस्टमार्टम शुरू किया गया. पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. राहत विभाग की ओर से दी गई सूची के अनुसार, अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है और 28 लोग घायल हैं. सभी घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. मृतकों में सबसे ज्यादा लगभग (112) महिलाएं हैं.
हाथरस भगदड़ स्थल की जांच के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है. घटना 'भोले बाबा' द्वारा आयोजित सत्संग के दौरान घटी. फोरेंसिक टीम ने डॉग स्क्वॉड के साथ जांच शुरू कर दी है. उधर, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 105, 110, 126(2), 223 और 238 के तहत 'मुख्य सेवादार' कहे जाने वाले वेद प्रकाश मधुकर और इस धार्मिक कार्यक्रम के अन्य आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है. सीएम योगी ने मंगलवार को कहा था कि हमारी सरकार इस घटना की तह में जाकर साजिशकर्ताओं और जिम्मेदारों को उचित सजा देने का काम करेगी. राज्य सरकार इस पूरी घटना की जांच करा रही है. हम इसकी तह में जाएंगे और देखेंगे कि यह हादसा है या साजिश.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)