Hathras Satsang Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक सत्संग के बाद मची भगदड़ में मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के छह श्रद्धालुओं की मौत हुई है. प्रदेश सरकार इन सभी लोगों के परिजनों को भी सहायता राशि प्रदान करेगी. एक बयान में यह जानकारी दी गई है.


हाथरस जिले के फुलरई गांव में मंगलवार (2 जुलाई) को नारायण साकार विश्व हरि ‘भोले बाबा’ के कार्यक्रम में लाखों श्रद्धालु जुटे थे. इस दौरान मची भगदड़ में 121 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. घटना में 31 अन्य घायल हुए हैं.


इन राज्यों के श्रद्धालुओं की हुई मौत 
लखनऊ में जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, घटना में जान गंवाने वाले लोगों में मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के श्रद्धालु शामिल हैं. बयान में बताया गया है कि भगदड़ में प्रदेश के 17 जिलों के श्रद्धालुओं की भी मृत्यु हुई है.


जिला प्रशासन द्वारा जारी मृतकों की सूची में छह मृतक अन्य राज्यों से है. जिनमें मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक, हरियाणा के पलवल से एक और फरीदाबाद से तीन, जबकि राजस्थान के डीग से एक श्रद्धालु शामिल है.


यूपी के श्रद्धालुओं का आंकड़ा
उत्तर प्रदेश में हाथरस के सबसे अधिक 22 लोग मारे गए हैं, जबकि आगरा के 17, अलीगढ़ के 15, एटा के 10, कासगंज और मथुरा के 8-8, बदायूं के 6, शाहजहांपुर और बुलंदशहर के 5-5 श्रद्धालुओं की मौत हुई है.


इसके अलावा प्रदेश के औरैया और संभल के 2-2, ललितपुर, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी और उन्नाव के एक-एक श्रद्धालु की सत्संग में भगदड़ मचने से मौत हुई है.


हेल्पलाइन नंबर जारी
कुल 121 में से अब तक 112 शवों की शिनाख्त हुई है. इन 121 मृतकों में से 113 महिलाएं, छह बच्चे (पांच लड़के और एक लड़की) और दो पुरुष शामिल हैं. प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम/ हेल्पलाइन नंबर 05722-227041, 42, 43, 45 भी जारी किया गया है.


मृतक के परिजनों को मिलेगी सहायता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना के फौरन बाद मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया था. इसके अलावा हादसे में घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया था.


ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी होगी महंगी! कानपुर में सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी, 20 फीसदी तक हो सकता है इजाफा