Hathras Stampede: यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में दर्दनाक हादसा हो गया था. इस हादसे में अब तक कुल 123 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं प्रशासन ने अब तक इस हादसे के जांच के लिए टीम भी गठित कर दी थी. अब हाथरस कांड पर आज SIT अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है. इस हादसे में जो भी आरोपी है, इसका भी आज खुलासा हो सकता है. क्योंकि एसआईटी ने इस हादसे के लिए तीन दिन तक जांच कर रिपोर्ट तैयार की है.
एडीजी आगरा व अलीगढ़ कमिश्नर के नेतृत्व में जांच की गई थी. डीएम-एसएसपी सहित 100 लोगों के बयान में लिए थे. वहीं दो जुलाई की दोपहर हुए इस हादसे के बाद ही मुख्यमंत्री स्तर से एसआईटी जांच का आदेश जारी किया गया था. एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ व मंडलायुक्त चैत्रा वी को एसआईटी का जिम्मा देते हुए 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की गई है. जिसमें सबसे बड़ा सवाल हादसे के मूल कारण और लापरवाही व अनदेखियों को उजागर करना था.
एसआईटी ने किन लोगों के बयान लिए
हालांकि यह रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर बुधवार को ही देनी थी. लेकिन राहत व बचाव कार्य जारी रहने और बुधवार को मुख्यमंत्री के आने के कारण जांच पूर नहीं हो सकी थी. इसके चलते अधिकारियों ने जांच पूरी करने के लिए तीन दिन का समय मांगा था. हादसे को लेकर जिनके बयान लिए गए है. उनमें घटनास्थल पर तैनात पुलिस व अन्य सभी विभागों के कर्मचारी-अधिकारी, प्रारंभिक सूचना वाले कर्मी, एंबुलेंस कर्मी, डॉक्टर, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, किसान, चश्मदीद, घायल,तहसील व जिला स्तर के अधिकारी, डीएम-एसपी आदि तमाम लोग शामिल है.
अब तक कितने लोगों की गिरफ्तारी
आईजी अलीगढ़ रेंज शलभ माथुर ने बताया कि इस मामले में अभी तक 6 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इसमें 4 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. माथुर ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से जब पूछताछ की गई तो मालूम चला है कि यह लोग आयोजन समिति में थे. पूर्व में भी यह कई आयोजन करा चुके हैं. इन लोगों का काम पंडाल का व्यवस्था करना भीड़ इकट्ठा करना होता है. पुलिस ने बताया कि वेद प्रकाश मधुकर के ऊपर एक लाख का इनाम रखा गया है. मुख्य आयोजक वेद प्रकाश मधुकर के खिलाफ NBW इशू कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: यूपी ही नहीं इन राज्यों में भी बीजेपी-कांग्रेस की मुश्किल बढ़ाएंगे चंद्रशेखर आजाद! ले लिया बड़ा फैसला