Hathras Satsang Stampede: 'राहुल की आंखों में आंसू थे...' हाथरस के पीड़ित ने मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता पर किया ये दावा
Hathras Stampede News: हाथरस में मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हुई है. हाथरस में सीएम योगी के बाद आज राहुल गांधी ने पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की. जानिए पीड़ित परिवार ने क्या कहा.
![Hathras Satsang Stampede: 'राहुल की आंखों में आंसू थे...' हाथरस के पीड़ित ने मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता पर किया ये दावा Hathras Satsang Stampede When Rahul Gandhi had tears eyes victims relatives told reason Hathras Satsang Stampede: 'राहुल की आंखों में आंसू थे...' हाथरस के पीड़ित ने मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता पर किया ये दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/ac3ddfc3d370be2e5dd25f38d34cfb371720163662327856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hathras Stampede: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार (5 जुलाई) को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पहुंचकर हाथरस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की. जहां उन्होंने पीड़ितों के परिवार से मिलकर उनका दुख जाना. वहीं उनके दौरे के बाद जिन परिवार से वो मिलकर आए थे, उन्होंने राहुल गांधी को लेकर बड़ी बात बोली है.
पीड़ित परिवार के परिजनों ने बताया कि राहुल गांधी हमारे घर आए मैं उनका धन्यवाद देता हूं.भगदड़ में मेरी मां की मौत हो गई थी. राहुल गांधी ने हमारी सारी बाते सुनी. उन्होंने यह भी कहा कि जब राहुल गांधी हमारी बात सुन रहे थे तो उनके आंखों में आंसू आ गए. मृतका के बेटे ने यह भी कहा कि यही नेता होना चाहिए. जो पीड़ित परिवारों से मिलने जाए,उनके लिए सोचे समझे. उन्होंने मुआवजा बढ़ाने वाली बात का भी जिक्र किया. मुआवजे की बात को लेकर हम संसद में भी आवाज उठाएंगे इस बात का भी राहुल गांधी ने जिक्र किया.
राहुल गांधी ने क्या कहा
राहुल गांधी ने कहा कि प्रशासन की कमी है. लापरवाही हुई है. परिवार वालों ने कहा प्रशासन की कमी है. मुआवजा मिलना चाहिए. यूपी के चीफ मिनिस्टर से कहना चाहता हूं दिल खोलकर मुआवजा देना चाहिये. दुख की बात है काफी लोगों की मृत्यु हुई है. काफी नुकसान हुआ है.हाथरस और अलीगढ़ में पीड़ितों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने परिवार बहुत दुःख में हैं. ऐसी स्थिति में मैं उनकी सिचुएशन समझने की कोशिश कर रहा हूं. राहुल ने सीएम योगी से अपील की है कि पीड़ितों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा मिले.
हाथरस में इनसे मिलेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी अलीगढ़ के बाद हाथरस भगदड़ कांड के चार पीड़ित परिवारों से मिलेंगे.राहुल गांधी मृतक मुन्नी देवी और आशा देवी के साथ घायल माया देवी के परिवार से मिलेंगे ये सभी हाथरस के नवीपुर खुर्द की रहने वाली हैं. माया देवी घायल हुई वो जिला अस्पताल में भर्ती है उनके परिजनों को भी बुलाया गया है. ओमवती जिनकी मौत हुई है. उनके परिवार के लोगों से भी मिलेंगे उनके परिजनों को भी नवीपुर खुर्द के ग्रीन पार्क में बुलाया गया है. हालांकि ये हाथरस शहर के दूसरे इलाके की है घटना में हाथरस जिले के बीस और शहर के दस लोग मरने वालों में शामिल.
ये भी पढ़ें: हाथरस कांड का मुख्य आरोपी कहां? वकील एपी सिंह ने बताया पता, दी अहम जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)