(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanwar Yatra: हाथरस में कांवड़ियों को लेकर सतर्क हुआ प्रशासन, एसपी ने लोगों से की ये अपील
हाथरस के एसपी और एएसपी ने कांवड़ियों से उनके कैम्प में जाकर मुलाकात की है. उन्होंने कांवड़ियों को समझाया है कि वे हुड़दंग न करें. अधिकारियों ने उनकी सुरक्षा का भी जायजा लिया.
UP News: हाथरस (Hathras) और मेरठ (Meerut) में कांवड़ियों (Kanwariyas) के साथ हुई घटनाओं के बाद अब पुलिस प्रशासन अलर्ट है. हापुड़ में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर और एएसपी सर्वेश मिश्रा कांवड़ियों ने शिविर का दौरा किया. कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारी कांवड़ मार्ग और शिविरों पर नजर रखे हुए हैं.
कांवड़ियों को बांटा गया फल
हापुड़ नगरपालिका परिषद ने कांवड़ियों के आराम और भोजन की व्यवस्था की है. हापुड़ के एसपी दीपक भूकर, एसएसपी सर्वेश मिश्रा और डीएसपी वैभव पांडेय सुरक्षा की दृष्टि से जांच करने के लिए नगरपालिका परिषद के कैम्प पहुंचे. वहां सभी पुलिस अधिकारियों ने कांवड़ियों को फल बांटा और उनके साथ भोजन किया. अधिकारियों ने कांवड़ियों का हाल-चाल जाना. उन्होंने कांवड़ियों से अपील की कि वे किसी तरह का हुड़दंग न करें. इस दौरान एक बड़ी कांवड़ को एसपी दीपक भूकर ने शील्ड भी प्रदान किया.
Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया अलर्ट
सुरक्षा व्यवस्था के लिए बनी 18 चौंकियां
दीपक भूकर ने इस दौरान बताया, 'हमने कावंड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 18 अस्थाई पुलिस चौकी बनाई है. सड़क के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं. किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसके लिए रोड का डाइवर्जन भी किया गया है. एक कैम्प में कांवड़ियों से बातचीत भी हुई है. उनके साथ प्रसाद ग्रहण किया है. पुलिस प्रशासन का प्रयास है कि कांवड़ियों की यात्रा सुगम रहे.'
ये भी पढ़ें -
Gorakhpur News: सावन में कांवड़ियों के लिए कपड़े सिलते हैं कई मुस्लिम परिवार, दूसरे जिलों में भी डिमांड