Hathras Stampede Accident: यूपी के हाथरस में हुए भगदड़ मामले में पुलिस ने आयोजन समिति के छह सदस्यों को बीते दिनों गिरफ्तार किया था. वहीं इस घटना में कुल 123 लोगों की मौत हुई थी, जबकि करीब 30 लोग घायल हो गए थे. अब इस हादसे के बाद पहली बार सूरजपाल उर्फ 'भोले बाबा' ने वीडियो के जरिए बयान दिया है.
एक वीडियो बयान में हाथरस भगदड़ की घटना पर सूरजपाल उर्फ 'भोले बाबा' ने कहा, "हम 2 जुलाई की घटना के बाद बहुत ही व्यथित हैं. प्रभु हमें इस दुख की घड़ी से उभरने की शक्ति दे. सभी शासन और प्रशासन पर भरोसा बनाए रखें. हमें विश्वास है कि जो भी उपद्रवकारी हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा. मैंने अपने वकील ए.पी. सिंह के माध्यम से समिति के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे शोक संतप्त परिवारों और घायलों के साथ खड़े रहें और जीवन भर उनकी मदद करें."
UP Bus Accident: बिहार से नई दिल्ली जा रही बस पलटी, 60 से 65 यात्री थे सवार, 10 से ज्यादा लोग घायल
आयोजन समिति से जुड़े आरोपी गिरफ्तार
वहीं इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राम लड़ैते, उपेंद्र सिंह, मेघ सिंह, मुकेश कुमार, मंजू यादव और मंजू देवी के रूप में हुई है. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह लोग आयोजन समिति से जुड़े थे. इन्होंने इससे पहले भी कई कार्यक्रमों का आयोजन करवाया है. इन लोगों का काम पंडाल की व्यवस्था और लोगों को एकत्रित करना था.
दूसरी तरफ भोले बाबा की गिरफ्तारी कब तक होगी, यह सवाल पूछे जाने पर आईजी शलभ माथुर ने कहा, "आगे किसकी गिरफ्तारी होती है और किसकी नहीं? यह विवेचना पर निर्भर करेगा. आगे विधिवत जांच की जाएगी."
बता दें कि मंगलवार को हाथरस में भोले बाबा के कार्यक्रम में मची भगदड़ में सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी और कई घायल हो गए थे. प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है. इसके अलावा, सरकार की ओर से एक समिति गठित की गई है, जिसे इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है.