Hathras Stampede: 'बाबा की गिरफ्तारी का विरोध किया तो फाड़ देंगे खोपड़ा', BKU भानु गुट ने दी चेतावनी
Hathras Stampede Case: हाथरस मामले पर अब सियासत गरमाती जा रही है. भारतीय किसान यूनियन के भानु गुट ने इस मामले में भोले बाबा की गिरफ्तारी की मांग की है और कहा कि बाबा पर कार्रवाई होनी चाहिए.
Hathras Stampede News: हाथरस हादसे को लेकर सियासत अपने पूरे उफान पर है. जहां एक तरफ भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि पर कार्रवाई नहीं होने को लेकर सवाल उठ रहे हैं तो वहीं कई राजनीतिक दल उनके समर्थक में खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस बीच भारतीय किसान यूनियन के भानु गुट के अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने बाबा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. भानु प्रताप ने कहा कि अगर बाबा के समर्थक इसका विरोध करेंगे तो उनका खोपड़ा फाड़ दिया जाएगा.
हाथरस हादसे पर एसआईटी की रिपोर्ट और एफआईआर में नारायण साकार हरि बाबा के नाम तक को शामिल नहीं किया गया है. लेकिन, अब भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बाबा के नाम को शामिल किए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर बाबा के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वो सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेंगे.
भानु गुट ने की बाबा की गिरफ्तारी की मांग
इससे पहले अलीगढ़ में नारायण साकार हरि के अनुयायियों की ओर से बाबा की गिरफ्तारी का विरोध किया था. इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर बाबा के समर्थकों ने उनकी गिरफ़्तारी का विरोध किया तो भानु गुट के दर्जनों हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई कार्यकर्ता हैं. हम जब मिलकर उनका खोपड़ा फाड़ देंगे.
बता दें हाथरस में 2 जुलाई को भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में 123 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी. इस घटना के बाद से ही बाबा सामने नहीं आ रहा है. जिस बाबा के सत्संग के इतना बड़ा हादसा हो गया, उसकी एफआईआर में बाबा के नाम तक को शामिल नहीं किया गया है, जिसे लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. प्रदेश सरकार से लेकर तमाम राजनीतिक दल सीधे तौर पर बाबा का नाम तक लेने से परहेज कर रहे हैं. ऐसे में भानु गुट ने बाबा कि गिरफ्तारी की मांग कर प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है.
भानु गुट के अध्यक्ष ने कहा कि हम पहले बाबा की गिरफ्तारी की मांग करेंगे, अगर ऐसा नहीं किया गया तो योगी सरकार और मोदी सरकार से उनकी शिकायत की जाएगी और एक बड़ा आंदोलन भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस ढोंगी बाबा के द्वारा इस तरह हत्या करवाई गई है जो ढोंगी बाबा पूरी तरीके से नंगा था अब वही बाबा अपने आप को भोले बताता है. लेकिन, ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. बाबा की गिरफ्तारी कराई जाएगी और उसे सलाखों के पीछे भिजवाने का काम किया जाएगा.
UP: बस्ती में सरकारी शिक्षक की करतूत, क्लासरूम में आराम फरमाते नजर मास्टर साहब