CM Yogi On Hathras: उत्तर प्रदेश स्थित हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ के बाद बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल का दौरा किया और घायलों का हाल जाना. घायलों से मुलाकात और निरीक्षण के बाद सीएम योगी ने प्रेस वार्ता की. इस प्रेसवार्ता में सीएम ने इस ओर इशारा किया है कि यह घटना हादसा नहीं बल्कि साजिश है.


सीएम ने कहा कि हम इसको खंडन नही करते कि इस तरह के घटना हादसा नही हो सकता ,इस घटना के पीछे साज़िश किसकी? मुख्यमंत्री ने कहा कि जब लोग धर्म श्रद्धा के साथ श्रद्धालु आते है तो उस आयोजन में अनुशासन होता है,लेकीन जब ऐसे कार्यक्रमों में कुछ साजिश होती है तो इस तरह की घटना होती है, सेवादारों ने प्रशासन का सहयोग नही लिया,सेवादारों ने लोगो को मरने दिया औऱ भाग खड़े हुए. साजिशकर्ताओं को और जिम्मेदार लोगों को उचित सजा दी जाएगी


'बाबा को छूना चाहते थे भक्त और...'
हाथरस घटना पर सीएम योगी ने कहा कि अत्यंत दुखद और हद्यविदारक है.दोपहर 3-3.30 बजे घटना घटित हुई बताया जाता है.स्थानीय आयोजकों ने भोले बाबा के सत्संग के माध्यम से भक्त लोग कार्यक्रम में शामिल हुए थे. कार्यक्रम के बाद भक्तों द्वारा बाबा को छूने के क्रम में यह हादसा हुआ


सीएम ने कहा कि जांच के लिए एक टीम बनाई गई है. प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि गृहमंत्री और प्रधानमंत्री ने भी शोक संतप्त परिजनों के प्रति सांत्वना प्रकट की है. हम घटना की तह तक हम जाएंगे. यह समय घाव पर मलहम लगाने का है.


Hathras Stampede: सीएम योगी ने दी हाथरस भगदड़ की ग्राउंड रिपोर्ट, बताया कैसे हुआ हादसा


बता दें इस घटना में अभी तक 121 लोगों के मारे जाने की सूचना है. सीएम योगी ने बताया कि एमपी, राजस्थान और हरियाणा के निवासी भी मारे गए है. दूसरे राज्यों के कुल 6 लोग मारे गए हैं.