हाथरस में घायलों से मिलकर लौटे सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कितने लोगों की हुई मौत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Hathras में भगदड़ में पीड़ितों और उनके परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद सीएम ने पत्रकारों से वार्ता की और मौके की जानकारी दी.
CM Yogi In Hathras: उत्तर प्रदेश स्थित हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में घायलों से मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि कुल 121 लोगों की मौत हुई है. मरने वाले 121 लोगों में 6 लोग अन्य राज्यों, क्रमशः एमपी, हरियाणा और राजस्थान से थे. वहीं हाथरस के जिला अस्पताल में मैंने आज 31 घायलों से मुलाकात की. सीएम ने कहा कि जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं, उसमें अधिकत खतरे से बाहर हैं. मैंने वहां पीड़ितों से बात की. सीएम ने कहा कि यूपी के हाथरस ,बंदायू,एटा,ललितपुर ,आगरा,फिरोजाबाद ,संभल ,और पीलीभीत निवासी मारे गए हैं. इस पूरे घटना के तह तक जाने के लिये हमने व्यवस्था बनाई है. पहले राहत और बचाव का कार्य किया गया.
सीएम ने बताया कि सेवादारों को धक्का दिया गया. एडीजी आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर की कमेटी ने अपनी शुरुआती रिपोर्ट दी है. उन्हें कहा गया है हादसे तक तह तक जाना है. इस घटना में पहले से एफआईआर दर्ज हो गया है। कारवाई चल रहा है। इस प्रकार की घटना केवल हादसा नहीं होता है.
सीएम ने कहा कि कथावाचक के मंच से उतारने के दौरान कथावाचक को छुने के दौरान महिला का क दल आगे गया इसी के दौरान हादसा हुआ. सेवादार भी वहां थे. ऐसे मामलों में सेवादार प्रशासन को अंदर नहीं आने देना चाहते. जब स्थिति उनके हाथ से बाहर निकली तब प्रशासन को जानकारी दी.
Hathras Stampede: सीएम योगी ने दी हाथरस भगदड़ की ग्राउंड रिपोर्ट, बताया कैसे हुआ हादसा
कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं...'
हाथरस मामले में सियासी टिप्णियों के संदर्भ में सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग दुखद घटना में राजनीति कर रहे है. कुछ लोग चोरी भी और सीनाजोरी भी कर रहे. सज्जन के संबध किसके साथ है, ये सब दिख रहा है.
सीएम ने कहा कि सीनियर अधिकारी लगातार कैंप कर रहे है. इस घटना के पीछे साजिश है.इस घटना में पहले से एफआईआर दर्ज हो गया है. कारवाई चल रहा है.