Hathras Stempede News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित एक सत्संग में मंगलवार को भगदड़ मच गयी, जिसमें 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी.


एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना पुलराई गांव में सत्संग में हुई, जिसमें शामिल होने के लिये बड़ी संख्या में लोग आए थे.


हाथरस के जिलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि घटना में अब तक 50 से 60 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है.


इस बीच, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने एटा के अस्पताल में 60 से अधिक शव लाए जाने का दावा किया.


पीड़ितों को मृत अवस्था में या बेहोशी की हालत में ट्रकों तथा अन्य वाहनों में लाद कर सिकंदराराऊ ट्रामा सेंटर लाया गया. शवों को स्वास्थ्य केंद्र के बाहर रखा गया, जहां लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई. इस बीच प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.


जनपद हाथरस में हुई दुर्घटना के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा घटना की स्थिति पर दृष्टि बनाते हुए आम लोगों की सहायता हेतु हेल्पलाईन 05722227041 तथा 05722227042 जारी किये गये हैं.


इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की.


Hathras Stampede पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, योगी सरकार से की ये मांग


संख्या 27 से बढ़कर 107 से अधिक
बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अभी-अभी पता चला कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ की एक दुखद घटना में कम से कम 27 श्रद्धालुओं (जिनमें 23 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं) की मौत हो गई. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना. शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना.'


हालांकि बाद में, हाथरस में एक धार्मिक आयोजन में भगदड़ में मरने वालों की संख्या 27 से बढ़कर 107 से अधिक हो गई.


चंपई सोरेन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में कई लोगों की असामयिक मृत्यु का दुखद समाचार मिला. शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'