(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अलीगढ़-हाथरस में इस परिवार से मिलेंगे राहुल गांधी, प्रशासन अलर्ट
Hathras Stampede: राहुल गांधी के दौरे के देखते हुए प्रशासन की टीम भी अलर्ट हो गई हैं. प्रशासन ने नेता विपक्ष की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया.
Rahul Gandhi Hathras Visit: कांग्रेस नेता और लोकसभा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज (शुक्रवार) हाथरस हादसे के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी आज यूपी के अलीगढ़ और हाथरस दौरे पर रहेंगे. जहां वो पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे और उनके दुख दर्द को साझा करेंगे. कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी आज सुबह सड़क मार्ग से होते हुए सुबह करीब साढ़े आठ बजे अलीगढ़ पहुंचेंगे. जहां वो पीड़ित परिवार का हालचाल जानेंगे. इसके बाद यहां से हाथरस के लिए रवाना हो जाएंगे.
इधर राहुल गांधी के दौरे के देखते हुए अलीगढ़ और हाथरस दोनों जगहों पर प्रशासन की टीम भी अलर्ट हो गई हैं. प्रशासन की ओर से नेता विपक्ष की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों तेज हो गई हैं. तमाम अधिकारी रात से ही एक्शन में दिखाई दिए. पुलिस और प्रशासन की टीम ने पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की और स्थिति का पूरा जायजा लिया है. हाथरस के पीड़ित परिवार की महिला मोहिनी ने कहा कि हमारी तो मां चली गई हैं. हम तो यहीं हैं, राहुल आएंगे तो मिलेंगे.
अलीगढ़-हाथरस दौरे पर आएंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी के दौरे के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस के हाथरस जिला अध्यक्ष विक्रमादित्य ने कहा कि राहुल गांधी कुटिया के आदमी हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह किसी आडंबर की ज़रूरत नहीं हैं. वो कल बड़ी सादगी के साथ आ रहे हैं. उनका उद्देश्य सिर्फ उन परिवारों के दुख को कम करना है. वो लोगों की पीड़ा का समझते हैं. इसलिए वो यहां उनसे मिलने आ रहे हैं. राहुल गांधी करीब एक घंटे तक यहां रहेंगे.
मरने वालों की संख्या 123 तक पहुंची
बता दें कि मंगलवार को हाथरस के फुलरई गांव में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मामले अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 123 तक पहुंच गई है. वहीं 35 लोग घायल हैं. यूपी सरकार की ओर से इस घटना की न्यायिक ज़ात के आदेश दिए गए हैं. जाँच रिपोर्ट के मुताबिक इस कार्यक्रम में परमिशन से कही ज़्यादा लोग पहुंचे थे. आयोजकों ने ही पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी सँभाली हुई थी लेकिन जब हालात बिगड़े तो बाबा के सेवादार वहां से भाग गए.
हाथरस हादसे में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली हैं. पुलिस ने आयोजक और बाबा के मुख्य सेवादार देव प्रकाश मधुकर को मुख्य आरोपी बनाया है. घटना के बाद से देवप्रकाश फरार है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. वहीं बाबा का नाम एफआईआर में शामिल नहीं है.
UP Politics: यूपी सरकार में सब कुछ ठीक नहीं! सीएम-डिप्टी सीएम में चल रहा विवाद?